Advertisment

Female Masturbation Myths : फीमेल मास्टरबेशन से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें

author-image
Vaishali Garg
New Update

मास्टरबेशन एक सेक्सुअल फिजिकल एक्टिविटी। यह पुरुषों और महिलाओं के बीच एक बहुत ही सामान्य व्यवहार है और एक बहुत ही सामान्य बात है। आज भी हमारी सोसाइटी में मास्टरबेशन को लेकर बहुत सारे myths हैं खासकर महिलाओं के लिए। महिलाओं के लिए हमारा समाज शुरू से ही असहज रहा है। जब बात फीमेल सेक्सुअल प्लेजर की आती है तो बहुत से लोग आज भी इस विषय पर बात करना भी सही नहीं समझते हैं, लेकिन क्या आज के समय में ऐसा करना सही है? नहीं ना! तो आइए आज के इस ब्लॉग में पांच ऐसे myths देखते हैं जो फीमेल मास्टरबेशन से जुड़े हैं।

Advertisment

5 Myths about female masturbation - 

1. हैल्थ के लिए नुकसानदायक है

बहुत से शोध के अनुसार यह पता चलता है कि मास्टरबेशन करने से गुस्सा, एंजायटी, सर दर्द आदि समस्याएं कम होती है इसलिए ऐसा बिल्कुल न सोचे कि मास्टरबेशन  आपकी हैल्थ के लिए नुकसानदायक है, बल्कि हम आपको बता दें कि मस्टबेशन के कई हेल्थ बेनिफिट्स है। जैसे बेहतर नींद, यह पीरियड क्रैम्प में भी मददगार है, आपको खुश कर सकता है और त्वचा को बेहतर बनाने में भी मददगार है।

Advertisment

2. महिलाएं मास्टरबेशन नहीं करतीं

महिलाओं में मास्टरबेशन के बारे में सबसे बड़ा मिथक यह है कि महिलाएं मास्टरबेशन नहीं करतीं हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि एक ब्रिटिश सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश में 91% महिलाएं मास्टरबेशन करती हैं। 31% कपल हैं जो बीच में एक बार जरूर मास्टरबेशन करते हैं वीक में। और इसी अफवाह के चलते बहुत सी महिलाएं अपनी बॉडी को एक्सप्लोर करना चाहती भी हैं तो नहीं कर पाती है।

3. यह आपके वजाइना को लूज कर देता है

Advertisment

यह भी एक बहुत ही पॉपुलर मिथक है महिलाओं के बीच की मास्टरबेशन करने से उनका वजाइना लूज हो जाता है लेकिन हम आपको बता दें वजाइना एक रबर की तरह होता है जो जितना भी स्ट्रेच कर लो बाद में अपने शेप में आ जाता है, तो अपने दिमाग से यह निकाल दें कि मास्टरबेशन आपके वजाइना को लूज कर देता है।

4. मास्टरबेशन इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है

मास्टरबेशन एक यौन गतिविधि है जो गर्भ धारण करने की आपकी क्षमता को प्रभावित नहीं करता है। इसलिए इससे  गर्भाधान में कठिनाई नहीं होगी। और ना ही आपकी गर्भधारण शक्ति को किसी भी तरह प्रभावित करेगा बल्कि यह आपकी सेक्स लाइफ और बेहतर बना सकता है।

Advertisment

5. मास्टरबेशन आपकी सेक्स लाइफ को बेकार बना सकता है

जब आपके पार्टनर को पता चलेगा कि आप प्लेजर के लिए मास्टरबेशन करते हैं, तो हो सकता है उसको जलन हो सकती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि यह आपके और आपके पार्टनर के बीच सेक्स लाइफ को खराब कर सकता है। जैसे कि अभी ऊपर वाले पॉइंट में हमने आपको बताया एक रिपोर्ट के अनुसार कपल्स साथ में मास्टरबेशन करना काफी इंजॉय करते हैं, इसलिए खुलकर अपने सेक्सुअल डिजायर के बारे में अपने पार्टनर से बात करें इससे वह भी आपके साथ कंफर्टेबल होगा और आपसे अपनी डिजायर के बारे में बात कर सकेगा और आप और बेहतर सेक्स एक्सपीरियंस कर सकेंगे।

मास्टरबेशन female masturbation
Advertisment