Advertisment

Online Dating Red Flags : जानिए 5 ऑनलाइन डेटिंग में रेड फ्लैग्स

author-image
Swati Bundela
New Update
पिछले दो सालों में लोग ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नॉर्मल से कहीं ज्यादा एक्टिव होने लगे हैं। ऐसे में लोगों का मिल न पाना, बाहर न जाना, घर में ही सारा काम करना, इन सब के कारण लोग बोर होने के साथ साथ मेंटली टायर्ड भी महसूस करते हैं। अब इन सब से बचने के लिए लोग ऑनलाइन डेटिंग का सहारा लेते हैं जहां सामने वाले इंसान पर ट्रस्ट करना बहुत मुश्किल हो सकता हैं। तो आइए जानते हैं ऑनलाइन डेटिंग के 5 रेड फ्लैग्स -

Advertisment

ऑनलाइन डेटिंग रेड फ्लैग्स



1. वे अपने एक्स के बारे में बुरी नकारात्मक बातें करते हैं

Advertisment


जब भी कोई इंसान आपको अपने पुराने रिलेशनशिप और एक्स पार्टनर के बारे में बताता है तो आप उनके ex के साथ साथ उस व्यक्ति के बारे में भी जान सकते हैं।



अगर आपका पार्टनर आपसे अपने एक्स के बारे में सिर्फ नेगेटिव और उसकी बुराइयां ही करता है तो वो अभी भी काफी
Advertisment
immature है और ये आपके लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए एक रेड फ्लैग है।

2. वे वीडियो कॉल के लिए राजी नहीं होते पर मिलने पर जोर देते हैं

Advertisment


आप ऑनलाइन डेटिंग स्कैम्स के बारे में भली भांति परिचित होंगे और ऐसे में ऑनलाइन डेटिंग में सामने वाले इंसान पर भरोसा करना बहुत मुश्किल होता है।

Advertisment


अगर आपका पार्टनर आपसे वीडियो कॉल पर बात करने की बजाय रियल मीटिंग पर ज्यादा प्रभाव डालता है तो ये प्यार या मिलने का उतावलापन नहीं बल्कि कोई स्कैम भी हो सकता है।

3. वे आपके पूरे दिन की अटेंशन चाहते हैं

Advertisment


ऑनलाइन डेटिंग पार्टनर्स को पूरे दिन अटेंशन देना और उनका इसके लिए डिमांड करना दोनों ही रिलेशनशिप या डेटिंग में एक बड़ा रेड फ्लैग है जिसे इग्नोर नहीं करना चाहिए।

4. वे आपको हमेशा उन्हें अच्छी लगने वाली चीजें ही करने को कहते हैं

Advertisment


अगर आपका पार्टनर आपको हमेशा वही चीज़ें करने को बोलता है जो उसे पसंद है या न्यूड्स या सेक्स चैट करने को कहता है तो ये भी एक रेड फ्लैग है।

5. वे बाकी महिलाओं के बारे में बुरा कहते हैं पर आपको अलग बताते हैं ( same for men)



चाहें महिलाऐ हों या पुरुष, हर कोई कहता है कि उसका पार्टनर बाकियों से अलग है लेकिन इसके लिए आपको दूसरों की बुराई करने की जरूरत नहीं होती। अगर आपका पार्टनर ऐसा करता है तो ये एक रेड फ्लैग है।



तो ये थे ऑनलाइन डेटिंग में 5 रेड फ्लैग्स जो आपको नजरंदाज नहीं करने चाहिए।
सोसाइटी रिलेशनशिप
Advertisment