Advertisment

Pansexuality Myths : पैन सेक्सुअलिटी से जुड़े 5 मिथ्स जानें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पैन सेक्सुअलिटी क्या होती है ?


पैन सेक्सुअलिटी के लोग किसी के प्रति या किसी की ओर उनके जेंडर या सेक्स को देख कर आकर्षित नहीं होते हैं। वे लोग किसी के जेंडर पर न निर्भर होते हुए उनकी ओर आकर्षित होते हैं।
Advertisment

5 पैन सेक्सुअलिटी मिथ्स


1. पैन सेक्सुअलिटी का वास्तव में नहीं है

Advertisment

कई लोगों का मानना होता है पैन सेक्सुअलिटी असलियत में है ही नहीं जबकि उनकी ये धारणा बिल्कुल गलत है। जिस प्रकार होमो सेक्सुअल, हेटरोसेक्सुअल, जेंडर न्यूट्रल लोग होते हैं बिल्कुल उसी प्रकार पैन सेक्सुअल लोग भी दुनिया में एक्सिस्ट करते हैं।

2. पैन सेक्सुअल = बाय सेक्सुअल

Advertisment

अक्सर ये कहा जाता है कि पैन सेक्सुअल लोग कहीं ना कहीं बाय सेक्सुअल लोगों के ट्रेट्स शो करते हैं यानी कि वे हर प्रकार से बाय सेक्सुअल लोगों की तरह होते हैं। जबकि ऐसा नहीं है।

बाईसेक्सुअल लोग दोनों जेंडर की ओर आकर्षित हो सकते हैं जबकि
Advertisment
पैन सेक्सुअल को किसी भी जेंडर से फर्क नहीं पड़ता, बस वे उस व्यक्ति। केसथ इमोशनल तौर पर अटैच होने चाहिए।

3. पैन सेक्सुअलिटी एक ट्रेंड है

Advertisment

इंस्टाग्राम या फेसबुक या सोशल मीडिया पर किसी चीज की कुछ समय तक बातें होना और फिर बंद हो जाना ट्रेंड कहलाता है न कि पैन सेक्सुअलिटी। ये उतनी ही सही है जितनी होमो और हेट्रो सेक्सुअलिटी।
Advertisment

4. पैन सेक्सुअल लोग Promiscuous होते हैं


Promiscuous लोग वो होते हैं जो दो या दो से ज्यादा पार्टनर्स के साथ सेक्सुअली एक्टिव होते हैं जबकि ऐसा नहीं है।

पैन सेक्सुअल लोग किसी एक समय पर किसी एक के साथ ही अटैच होते हैं। जैसे एक हेट्रो सेक्सुअल इंसान हर दूसरे जेंडर के व्यक्ति से अट्रैक्ट नहीं होता बिल्कुल वैसे ही पैन सेक्सुअल लोग भी सभी से अट्रैक्ट नहीं होते।

5. पैन सेक्सुअल लोग मोनोगेमियस नहीं होते हैं


एक हेट्रो सेक्सुअल इंसान की तरह ही एक पैन सेक्सुअल इंसान भी एक समय में एक ही इंसान के साथ अट्रैक्शन महसूस करते हैं।

तो ये थे पैन सेक्शुअलटी को लेकर कुछ बेतुके मिथ्स जिनपर भरोसा ना करें।
सोसाइटी रिलेशनशिप
Advertisment