Parenting Tips: सभी माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्चा एक बेहतर इंसान बने। उनके अंदर अच्छे आदते पैदा हो जैसे कि बड़ों की इज्जत करना अपने काम को समय पे कर लेना अपने माता पिता की सभी बातो को मानना आदि और उसके साथ एक अच्छा इंसान बनना। उनका सपना होता है की बच्चा पढ़ने में होशियार हो और पढ़ लिख कर पढ़ लिखकर अच्छे पद पर नौकरी करें और उनके नाम को रोशन करें। लेकिन माता पिता अपने बच्चों को बेहतर सिखाने में कभी कभी कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसके वजह से उनका बच्चा बहुत जिद्दी होने लगता है और गलत रास्तों पर चलने लगता है तो आईए हम बात करें कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो बच्चे को बेहतर इंसान बनने में काफी मदद करें।
5 Parenting Tips Every Parent Should Know-
1.बच्चों से हमेशा फ्रेंडली रहे
कहा जाता है कि बच्चे भगवान का दूसरा रुप होते हैं। उनके मन में निश्छल प्रेम भरा होता है और वह प्रेम के भूखे होते हैं। इसलिए पैरंट्स को चाहिए कि अपने बच्चों के साथ फ्रेंडली रहे ताकि वह कभी कोई गलती भी करे तो आपके साथ अपनी बातो को शेयर करे। उनको समय-समय पर प्यार करते रहे खासकर पिता को बच्चों के साथ फ्रैंडली रहना चहिए क्योंकि ज्यादातर बच्चो को अपने पिता से बहुत डर लगता है। जिसकी वजह से बच्चे अपने पिता से दूरी बनाने लगते है।
2.बच्चों को हमेशा पॉजिटिव रखें
जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आ जाए अपने बच्चों के अंदर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा भरें ताकि बच्चे बड़े से बड़े परेशानियों का भी डटकर उसको सामना कर पाए। कभी भी एग्जाम में कम अंक आने पे उन्हें नकारात्मक भाव से न देखे बल्कि उन्हें समझाए और प्रेरित करते रहे
3. बच्चों पर हाथ उठाने से बचें
पेरेंट्स को बच्चे के ऊपर जल्दबाजी में हाथ नहीं उठाना चाहिए। पहले उनकी बातों को समझना चाहिए और फिर उनसे पूछना चाहिए कि पूरी बात क्या है और फिर पूरे बात को जान के कोशिश करें कि उनको समझाएं कि क्या गलत है और क्या सही है।
4. बच्चो के साथ समय व्यतीत करें
हम सभी जानते हैं कि आजकल के माता और पिता दोनों वर्किंग होते हैं तो वह अपने बच्चे को समय नहीं दे पाते हैं। यह भी एक कारण है कि बच्चे उनसे दूर होने लगते हैं और अपने मनोभावनाओं को अपने माता-पिता के सामने प्रकट नहीं कर पाते हैं इसलिए कोशिश करें कि अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाल कर बच्चों को जरूर दें और उनकी बातों को समझे और जाने कि आपके बच्चे के दिनचर्या में क्या चल रहा है और वह अपना काम कैसे कर रहे हैं?
5. भेदभाव न करें
यह बात को हमेशा ध्यान मे रखें कि आप अपने बच्चों के साथ भेदभाव ना करें। अपने लड़का और लड़की दोनों के साथ एक सम्मान व्यवहार करें। लड़के को भी उतना ही प्यार करें जितना कि आप अपनी लड़की से प्यार करते हैं। इससे आपके बच्चो के बीच भविष्य मे भी प्रेम बना रहेगा और उसके साथ साथ वह भविष्य मे एक अच्छा नागरिक बनेगा।