Advertisment

Period Sex Tips : जानिए पीरियड सेक्स को एन्जॉय करने के लिए ज़रूरी टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
पीरियड सेक्स को लेकर हमारे आस पास काफी ज्यादा सतर्कता नहीं है। इसको लेकर काफी मिथ्स भी प्रचलित होते हैं। तो आइए जानतें हैं पीरियड सेक्स को एन्जॉय करने की 5 आसान टिप्स जिनका इस्तेमाल आप पीरियड सेक्स की तैयारी करने में कर सकते हैं ।

Advertisment

पीरियड सेक्स को एन्जॉय करने की 5 टिप्स



1. शावर सेक्स करें

Advertisment


पीरियड सेक्स के दौरान ब्लीडिंग के कारण बेड शीट को बचाने के लिए आप सबसे आसान तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं शावर सेक्स को कर के।



शावर सेक्स करने से ब्लीडिंग का सारा ब्लड बह जाता है और आप आसानी से सेक्स कर पाते हैं।
Advertisment


2. गहरे रंग की बेड शीट्स



अगर आप पीरियड सेक्स करना चाहते हैं और व्हाइट बेड शीट्स का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रहे कि आप इन बेड शीट्स दाग लगने के कारण इन को दोबारा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Advertisment




इसलिए पीरियड सेक्स के लिए गहरे रंग की बेड शीट्स या टॉवल को अपने बेड अपर रख लें और सेक्स एन्जॉय करें।

Advertisment

3. प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें



पीरियड सेक्स के दौरान आप भले ही प्रेगनेंसी से बच सकते हैं लेकिन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज और इन्फेक्शन से आप नहीं बच सकते हैं इसलिए प्रोटेक्शन का इस्तेमाल जरूर करें।

Advertisment


कंडोम का इस्तेमाल हर प्रकार के सेक्स के लिए अनिवार्य रखें अगर आप प्रेगनेंसी प्लान नहीं कर रहें हैं तो।

4. पार्टनर के साथ पहले कम्युनिकेशन करें

Advertisment


पीरियड सेक्स के लिए सबसे जरूरी है पार्टनर के साथ अच्छी अंडरस्टैंडिंग और एक अच्छी कन्वर्सेशन। अच्छी अंडरस्टैंडिंग और कम्युनिकेशन से पीरियड सेक्स के समय आपके साथ साथ पार्टनर भी बराबर रूप से खुश होगा।



पार्टनर के साथ पीरियड सेक्स के दौरान कन्वर्सेशन करते रहना चाहिए जिससे उसे अच्छा लगे और आप भी कंफर्टेबल फील करें।

5. मूड बनाएं



कई बार कम्युनिकेशन के दौरान परिस्थिति थोड़ी embarassing हो जाती है जिस कारण पीरियड सेक्स न करने के चांसेस बढ़ सकते हैं। इसलिए आप अपने पार्टनर का मूड अच्छा बनाएं।



तो ये थे पीरियड सेक्स के लिए जरूरी टिप्स जो आपके लिए काफी मददगार हो सकती है ।
सेहत
Advertisment