Advertisment

Pubic Hair Benefits : जानिए प्यूबिक हेयर्स होने के 5 फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारे शरीर पर बालों के होने का एक नहीं कई कारण हैं।लेकिन कई लोगों का शरीर पर बाल होने से मतलब शरीर की सफाई न रखने से होता है जो कि बिल्कुल गलत है। हमारी नोर्मल स्किन के साथ साथ प्यूबिक एरिया में भी बाल होते हैं जिसके अपने फायदे होते हैं। तो आइए जानते हैं प्यूबिक हेयर्स होने के फ़ायदे

Advertisment

प्यूबिक हेयर्स के फ़ायदे



1. ये फ्रिक्शन कम करता है

Advertisment


जब आप भागते हैं या चलते हैं तो आपके अंडरआर्म्स के बाल आपकी दोनों ओर की स्किन के बीच फ्रिक्शन कम करती हैं और आपको कम समस्या होती है।



जेनिटल एरिया के बाल साफ करने के कारण आपको सेक्स करने के दौरान फ्रिक्शन ज्यादा महसूस हो सकता है जो सेक्स को अनकंफर्टेबल भी बना सकता है।
Advertisment


2. ये आपको कई परेशानियां होने से भी बचा सकते हैं



अंडरआर्म्स के बालों के कारण आपको कई सारी परेशानियां होने से बच जाती हैं और साथ में शेविंग या वैक्सिंग होने के बाद की समस्या से भी बच सकते हैं।
Advertisment




जैसे : स्किन इरीटेशन, रेजर कट और बर्न, अंडरआर्म्स पिंपल्स इत्यादि।

Advertisment

3. प्यूबिक एरिया को इन्फेक्शन से बचाते हैं



प्यूबिक हेयर्स के कारण प्यूबिक एरिया मतलब जेनिटल एरिया में कई सारे इन्फेक्शन होने से बच सकते हैं।

Advertisment


प्यूबिक हेयर्स वजाइना के आस पास के एरिया को डर्टी बैक्टीरिया और वॉर्म को एंटर करने से रोक लेते हैं जिसके कारण आपको इन्फेक्शन या बैक्टीरिया वेजिनोसिस की समस्या नहीं होगी।

4. फेरोमोन्स की स्मेल

Advertisment


आपके अंडरआर्म्स में से फेरोमोंस नाम के केमिकल रिलीज करती हैं जिसमें से एक आकर्षित स्मेल आती है जो सेक्सुअल अट्रैक्शन में एक काफी बड़ा रोल निभाती है।



अंडरआर्म्स में बाल होने के कारण ये स्मेल आपके अंडरआर्म्स में ही ट्रैप या फंसी रहती है और आपको किसी को अट्रैक्ट करने में ज्यादा आसानी होती है।

5. सेंसेशन बढ़ाते हैं



आपके स्किन के प्यूबिक हेयर्स की टिप्स सेक्स के दौरान फ्रिक्शन के साथ सेंसेशन पर भी प्रभाव डालते हैं। इसके कारण आपकी स्किन ज्यादा फ्रिक्शन से भरपूर रहती है और साथ में सेक्सुअल एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है।



तो ये थे प्यूबिक हेयर्स के फ़ायदे जो आपको इन्हें शेव करने से रोक सकते हैं।
सेहत
Advertisment