New Update
/hindi/media/post_banners/Y0dNCSa9uHYokBhy8UQV.jpg)
प्यूबिक हेयर्स के फ़ायदे
1. ये फ्रिक्शन कम करता है
जब आप भागते हैं या चलते हैं तो आपके अंडरआर्म्स के बाल आपकी दोनों ओर की स्किन के बीच फ्रिक्शन कम करती हैं और आपको कम समस्या होती है।
जेनिटल एरिया के बाल साफ करने के कारण आपको सेक्स करने के दौरान फ्रिक्शन ज्यादा महसूस हो सकता है जो सेक्स को अनकंफर्टेबल भी बना सकता है।
2. ये आपको कई परेशानियां होने से भी बचा सकते हैं
अंडरआर्म्स के बालों के कारण आपको कई सारी परेशानियां होने से बच जाती हैं और साथ में शेविंग या वैक्सिंग होने के बाद की समस्या से भी बच सकते हैं।
जैसे : स्किन इरीटेशन, रेजर कट और बर्न, अंडरआर्म्स पिंपल्स इत्यादि।
3. प्यूबिक एरिया को इन्फेक्शन से बचाते हैं
प्यूबिक हेयर्स के कारण प्यूबिक एरिया मतलब जेनिटल एरिया में कई सारे इन्फेक्शन होने से बच सकते हैं।
प्यूबिक हेयर्स वजाइना के आस पास के एरिया को डर्टी बैक्टीरिया और वॉर्म को एंटर करने से रोक लेते हैं जिसके कारण आपको इन्फेक्शन या बैक्टीरिया वेजिनोसिस की समस्या नहीं होगी।
4. फेरोमोन्स की स्मेल
आपके अंडरआर्म्स में से फेरोमोंस नाम के केमिकल रिलीज करती हैं जिसमें से एक आकर्षित स्मेल आती है जो सेक्सुअल अट्रैक्शन में एक काफी बड़ा रोल निभाती है।
अंडरआर्म्स में बाल होने के कारण ये स्मेल आपके अंडरआर्म्स में ही ट्रैप या फंसी रहती है और आपको किसी को अट्रैक्ट करने में ज्यादा आसानी होती है।
5. सेंसेशन बढ़ाते हैं
आपके स्किन के प्यूबिक हेयर्स की टिप्स सेक्स के दौरान फ्रिक्शन के साथ सेंसेशन पर भी प्रभाव डालते हैं। इसके कारण आपकी स्किन ज्यादा फ्रिक्शन से भरपूर रहती है और साथ में सेक्सुअल एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है।
तो ये थे प्यूबिक हेयर्स के फ़ायदे जो आपको इन्हें शेव करने से रोक सकते हैं।