Advertisment

Father's Day 2021: जानिए एक फेमिनिस्ट फादर बनने के लिए ज़रूरी ये 5 क्वालिटीज़

author-image
Swati Bundela
New Update
हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। ये दिन हम अपने फथ्रेस को समर्पित करते हैं। आज के समय में जब फेमिनिज्म इक्वलिटी के लिए एक मूवमेंट बन कर उभरा है ये बहुत ज़रूरी है की आप एक पैरेंट के तौर पर फेमिनिस्ट बनें। एक फेमिनिस्ट फादर के होने से ना सिर्फ घर में इक्वलिटी का माहौल बनता है बल्कि इससे आपके बच्चों का सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। एक फेमिनिस्ट फादर बनने के लिए आपमें कुछ क्वालिटीज़ होनी बहुत ज़रूरी है। जानिए ऐसे 5 क्वालिटीज़ जो एक फेमिनिस्ट फादर में होना चाहिए:

Advertisment

1. एक एक्टिव फादर बनें



शोध बताते हैं की जिन बच्चों के फादर्स उनकेलाइफ में इन्वॉल्व होते हैं उनमें सेल्फ-एस्टीम, कॉन्फिडेंस और सोशल स्किल्स बहुत बेटर होती है। चाहे आप कितना भी सिर्फ मदर्स को इन्वॉल्व कर लें एक बाचे के अर्ली इयर्स में अगर उसके फादर की इन्वॉल्वमेंट हो तो उसकी लाइफ में पॉजिटिव चैंजेस रहती है। शोध ये भी कहते हैं की जो टीनएजर्स अपने फादर्स के क्लोज होते हैं वो लाइफ में अपना मकाम और बेहतर बना पाते हैं। इसलिए एक एक्टिव फादर बनने की कोशिश करें।

Advertisment

2. घर में इक्वल काम अलॉट करें



कई बार ऐसा होता है की पेरेंट्स अपने बच्चों को उनकी जेंडर के हिसाब से काम अलॉट करते हैं जो बिलकुल भी सही नहीं है। ऐसा करने से ना सिर्फ बच्चों में द्वेष बढ़ता है बल्कि उनमें रिवोल्ट करने की इच्छा भी बढ़ती है। इसलिए कोशिश करें की आप अपने बच्चों में ऐसा कोई जेंडर बायसिंग ना होने दें। हमेशा अपने बच्चों को इक्वल काम अलॉट करें।
Advertisment


3. जेंडर स्टीरियोटाइप्स को तोड़ें



जब भी कोई आपके बच्चों को जेंडर
Advertisment
स्टीरियोटाईप में बांधने की कोशिश करें तो उस बात का तुरंत विरोध करें। अपने बच्चों को एक जैसे टॉयज और बुक्स दें। उन्हें एक जैसे स्किल्स ही सिखाएं। उनकी सोशल मीडिया की यूज़ को भी समझें और इस बात पर भी ध्यान दें की वो कुछ ज़्यादा डिप्रेसिंग ना देख रहे हों। हमेशा अपने बच्चों की सही चोइसस के साथ खड़े होने की कोशिश करें।

4. अपनी बेटी को लीड करना सिखाएं

Advertisment


अक्सर स्कूल में लड़कियां देखती हैं की अगर वो लीडरशिप क्वालिटीज़ शो करती हैं तो उन्हें बॉसी करार दिया जाता है। ऐसी बातों से उनके कॉन्फिडेंस में ड्राप आ सकता है। ऐसा बिलकुल ना होने दें। अपनी बेटी के एफ्फोर्ट्स को सेलिब्रेट करें और उसे लीड करना सिखाएं। अपनी बेटी के पहले सपोर्टर बनें और उसका हर फैसले में उसका समर्थन भी करें।

5. अपने बेटे की इंटेलिजेंस को भी वैल्यू करें



अगर आपका बेटा किसी बात को लेकर वल्नरेबल या इनसेक्योर फील करता है तो इस बात से बिलकुल भी झल्लाएं नहीं। अपने बेटे को कभी भी बेमतलब के सोसाइटी एक्सपेक्टेशंस के बोझ के नीचे ना दबने दें। उसे ये समझाएं की कुछ बातों पर वल्नरेबल होना सबका राइट है और ऐसा फील करने में कुछ गलत नहीं है। अपने बेटे के मेन्टल हेल्थ और इंटेलिजेंस को भी वैल्यू करें।
#फेमिनिज्म पेरेंटिंग
Advertisment