Advertisment

Self Confidence Tips: युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए 5 सुझाव

आज कल की यंग जेनेरेशन अक्सर एक प्रॉब्लेम से गुज़रती है जो है सेल्फ कॉन्फिडेंस कि कमी। जानें कुछ ऐसी ही टिप्स जो आपको आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करे जैसे खुद को करें स्वीकार, सेल्फ लव, करें पाज़िटिव बातें , खुद का रखे ध्यान, बनाएं अच्छे दोस्त।

author-image
Anshika Pandey
New Update
5 Self Confidence Tips for Youngster

युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के 5 सुझाव ( Image credit : pinterest )

5 Self Confidence Tips For Youngster: आज कल की यंग जेनेरेशन अक्सर एक प्रॉब्लेम से गुज़रती है जो है सेल्फ कॉन्फिडेंस कि कमी। उनके आत्मविश्वास में कमी होने के कारण कई बार वो खु़द के विचारों और भावनाओं को प्रेजें‌ट नहीं कर पाते और यह अपने पर्सनैलिटी को भी दबा देता है। जिससे वो खुद को बाकियों से कमज़ोर समझने लगते हैं, कहीं न कहीं यह उनके करियर और भविष्य पर भी असर डालता है। यह अक्सर उनके मन में भ्रम पैदा कर देता है कि वो कुछ नहीं कर सकते और जिसकी वजह से वो डिमोटिवेट जाते हैं। जानें कुछ ऐसी ही टिप्स जो आपको आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करे। 

Advertisment

युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए 5 सुझाव

1. खुद को करें स्वीकार 

आत्मविश्वास को पाने का पहला कदम है खुद को स्वीकारना। यह बहुत ज़रूरी है कि आप जैसे भी हों खुद को स्वीकारें। किसी कि बातों में आकार खुद को नापसंद न करें हर किसी में एक अलग क्वालिटी होती हैं। अपनी क्वालिटी को पहचाने और उसे बेहतर बनाए। आप खुद को जिस नजरिए से देखते हैं, दूसरे भी आपको उसी नजरिए से देखने लगते हैं।  

Advertisment

2. सेल्फ लव 

हम सभी अपने परिवार और दोस्तों को बहुत प्यार देते हैं पर क्या हम खुद को भी उतना ही प्यार दे पाते है? जब हम खुद को ही प्यार नहीं देते तो दूसरों से प्यार कि अपेक्षा कैसे कर सकते हैं। खुद को प्यार करना यानि खुद को हर दिन कुछ बेहतर देना, अपना ध्यान रखना, खुद कि फीलिंगस और विचारों को खुलकर बाहर रखें। एक बात याद रखें जितने यकीन के साथ आप अपने विचार रखेंगे उतना ही दूसरे आपकी बात पर विश्वास करेंगे। खुद से प्यार करें और खुद को हर दिन श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें। 

3. करें पाज़िटिव बातें 

Advertisment

हम जो भी अपने बारे में बोलते हैं जो हमारे दिमाग और बॉडी दोनों पर असर डालता है, पाज़िटिव बातें करने से हमारी बॉडी भी उन बातों पर रीएक्ट करती है । रोज खुद को शीशे में देखकर अपने बारे में पाज़िटिव शब्द बोलें और खुद कि सभी अच्छी चीजों पर फोकस करें और जिस भी चीज को लेकर आप इंसेक्योर फ़ील करते हैं उनमें कुछ पाज़िटिव खोजेने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप जरूर कुछ दिनों में बदलाव महसूस करेंगे। 

4. खुद का रखे ध्यान 

एक अच्छी और हेल्थी दिनचर्या अपनाएं। पौष्टिक आहार का सेवन करें जिसमें हरी सब्जियां, फ्रूट, बीज और नट्स को भी शामिल करें। ऐक्टिव लाइफस्टाइल अपनाएं योगा, व्यायाम या जिम करें। अपने पसंदीदा काम करें जिससे आपको खुशी मिलती हो, ये आपके मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद होगा। 

Advertisment

5. बनाएं अच्छे दोस्त

यह जरूरी है कि आपके आस- पास पाज़िटिव लोग रहें, जो एक अच्छा वातावरण बनाएं और आपको मोटिवेट करें। साहस बढ़ाने के लिए कुछ अच्छे दोस्त ही काफी होते हैं। अपनी बातें उनसे खुलकर शेयर करें ये आपके communication skills के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Tips
Advertisment