Advertisment

Sexist Compliments : 5 सेक्सिस्ट कॉम्प्लीमेंट्स जो महिलाओं को नहीं सुनने चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
हमारे आसपास पितृसत्ता का प्रभाव इतना ज्यादा है कि महिलाओं की तारीफ करने के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है जो दिखने में और सुनने में तो मीठे ऑफ अच्छे लगते हैं लेकिन असलियत में यह कंपलीमेंट्स कहीं ना कहीं महिलाओं को उन्हें लेकर असुरक्षित महसूस करवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं 5 सेक्सिस्ट कॉम्प्लीमेंट्स जो महिलाओं को नहीं सुनने चाहिए

Advertisment

5 सेक्सिस्ट कॉम्प्लीमेंट्स



1. तुम अच्छा खाना बनाती हो, तुम अच्छी पत्नी बनोगी

Advertisment


जो महिलाएं अच्छा खाना बनाती है उन्हें अक्सर यह बातें सुनने को मिलती है कि शादी के बाद वह अपने पति को ज्यादा खुश रख पाएंगे। यह बात कहीं से भी कॉन्प्लीमेंट नहीं है। यह कॉन्प्लीमेंट दर्शाता है कि किस तरीके से महिलाओं के सारे गुण सिर्फ पत्नी बनने के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं।।

Advertisment

2. तुम शराब पीती हो ? ये अजीब है पर अच्छा है।



जब भी किसी महिला को ड्रिंकिंग यह स्मोकिंग करते हुए पाया जाता है लोग या तो इसे गलत कहते हैं या फिर इसकी तारीफ करते हुए यह बताते हैं कि यह कितनी अलग बात है। यह कॉन्प्लीमेंट दर्शाता है किस तरीके से महिलाओं को एक डब्बे के अंदर बंद कर के देखा जाता है और उनसे कुछ निश्चित कार्य करने की ही अपेक्षा की जाती है।
Advertisment


3. साड़ी में तुम ज्यादा लड़की लगती हो



जब कोई महिला साड़ी, सूट, लहंगे जैसे कपड़े पहनती है तब उन्हें यह शब्द सुनने को ज्यादा मिलते हैं जबकि या तारीफ बिल्कुल भी नहीं है। यह बताता है कि किस तरीके से महिलाओं को महिला होने के लिए एक ड्रेस कोड की जरूरत होती है और जो महिलाएं इस ड्रेस कोड को नहीं मानती है महिलाएं असल रूप में महिलाएं होती ही नहीं है।
Advertisment


4. तुम महिला होकर भी क्रिकेट में दिलचस्पी लेती हो,



क्रिकेट के समय में जब भी कोई महिला क्रिकेट में दिलचस्पी दिखाती है या फिर मैच देख कर खुश हो जाती है लोगों का अक्सर यही कहना होता है यह बड़े ताज्जुब की बात है कि महिलाओं को बैडमिंटन के अलावा भी कोई अन्य खेल पसंद है।
Advertisment


5. तुम्हें पॉलिटिक्स के बारे में काफी कुछ पता है, अच्छी बात है।



महिलाओं से यह उम्मीद की जाती है कि वह अपने घर किचन और परिवार की देखभाल में ही सारा ध्यान लगाएं और उन्हें उनके अलावा किसी अन्य चीज की जानकारी होना था जो माना जाता है जबकि यह पूर्ण रूप से महिलाओं की ओर लोगों की भेदभाव की भावना को दिखाता है।



तो ये थे वो 5 सेक्सिस्ट कॉम्प्लीमेंट्स जो महिलाओं को सुनकर भी अनसुने कर देने चाहिए।
सोसाइटी
Advertisment