Soap Side Effects : जानिए चेहरे पर साबुन लगाने के 4 नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


चेहरे पर साबुन लगाने के 4 नुकसान



1. रुखा बना देता है

Advertisment

हमारा चेहरा बहुत ही सेंसिटिव होता है। ये ज्यादा केमिकल झेल नहीं पाता है। लेकिन साबुन में ट्रिक्लोसन नाम का रसायन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण हमारे चेहरे का तेल खत्म हो जाता है और यह चेहरे को भूखा बना देता है। इसीलिए चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें।
Advertisment


2. pH लेवल प्रभावित होता है


आमतौर पर किसी का भी स्किन का ph लेवल 4 से 65 तक होता है। लेकिन लगातार केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से ph का संतुलन बिगड़ जाता है। साबुन लगाने से चेहरा तो साफ हो जाता है लेकिन स्किन को अंदरूनी स्तर पर नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा ये स्किन के एसिड मेंटल तत्व को भी प्रभावित करता है।
Advertisment


3. चमक को कम कर देता है


हमारी स्किन की सुरक्षा एमिनो एसिड्स, क्षार और आदि की मदद से होता है। लेकिन साबुन को रोजाना इस्तेमाल करने से यह पूरी तरह से चेहरे को खराब कर देता है। साबुन में क्षारीय मौजूद होता है, ये जीवाणुओं को खत्म तो कर देता है लेकिन त्वचा पर मौजूद गुड बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है।
Advertisment


4. त्वचा के छिद्रों को ब्लॉक करता है


साबुन के रोजाना इस्तेमाल से त्वचा की सतह पर रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादा बार साबुन में फैटी एसिड होते है। जो छिद्रों में जमा हो जाते है और इसे बंद कर देते हैं। जिसके कारण कई तरह की दिक्कत होती है जैसे ब्लैकहेड्स, ब्रेकआउट, संक्रमण आदि को जन्म देता हैं।
सेहत