Advertisment

ऐसे पता करें कि आपके पार्टनर को आप में interest नहीं रहा

author-image
Swati Bundela
New Update
पार्टनर आपके लिए सब कुछ करते थे फिर वो देर रात तक बात करना हो या साथ में समय बिताना हो। लेकिन अचानक से आपके पार्टनर के बर्ताव में बदलाव आ गया है। ऐसे ही कुछ साइन है जिससे अब पता लगा सकते हैं कि आपके पार्टनर को आप में रुचि नहीं रहीं। 
Advertisment
पार्टनर को interest

1. आपको मैसेज और कॉल नहीं करते हैं

Advertisment

आपको वहां से कॉल नहीं आता या आपके कॉल करने के बावजूद भी वह आपका कॉल नहीं उठाते हैं और कोई बात कह कर टाल देते हैं। तो आपके पार्टनर को आप में रुचि नहीं रहीं खत्म हो चुकी हैं। कोई भी व्यक्ति इतना व्यस्त नहीं होता है। यदि किसी को बात करने का मन करता है तो वह व्यस्त होने के बावजूद भी समय निकाल लेते हैं।

2. आपके साथ समय नहीं बिताते होंगे

Advertisment

आपको कोई पसंद करता है तो उससे आपके साथ समय बताने का या मिलने का मन करता है। लेकिन आपके पार्टनर आप से कम मिलते हैं या एकदम नहीं मिलते हैं। अक्सर वह व्यस्त रहने का बहाना बनाकर इग्नोर करते हैं। यह साइन काफी है यह बताने के लिए कि अब आपके पार्टनर को आप में रुचि नहीं रहीं।

3. अब वह आपसे रोमांस नहीं करते -

Advertisment

रोमांस रिलेशनशिप में एक जरूरी हिस्सा है। इसके होने से रिलेशनशिप में प्यार बरकरार रहता है। लेकिन क्या आपके और आपके पार्टनर के बीच में रोमांस खत्म हो गया है? क्या उन्हें अब आपको हग और किस करने का मन नहीं करता है? इसका साफ मतलब है कि अब उनके मन में आपके लिए प्यार कम हो गया है।

4. बॉडी लैंग्वेज में बदलाव आना -

Advertisment

यदि आपको कोई पसंद करता है तो उसके बिना बोले बॉडी लैंग्वेज से पता लगाया जा सकता है। आपने भी कभी ना कभी ऐसी चीजें नोटिस की होंगी। वहीं अगर आपके पार्टनर के बॉडी लैंग्वेज में कुछ बदलाव नहीं दिखता या आपके सामने आ जाने से भी उनके फेस में स्माइल नहीं आता, तो साफ है कि अब उनकी फीलिंग आपके लिए बदल गई है।

5. किसी से भी बात करो अब वह जलते भी नहीं है

Advertisment

आप किसी से भी बात करते हो या उनके बारे में जिक्र करते हो। लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें जलन नहीं होती है, तो उनका प्यार आपके लिए कम हो गया है।
रिलेशनशिप कपल पार्टनर को रुचि
Advertisment