New Update
5 साइन कि टॉक्सिक रिलेशनशिप में है
1. इमोशंस को नहीं समझना
अगर आपके पार्टनर आपके इमोशंस को नहीं समझते हैं लेकिन तब भी आप उनके साथ रहना चाहती है, तो आप खुद को नुकसान पहुंचा रही है। रिलेशनशिप में जरूरी होता है कि पार्टनर एक दूसरे को समझे, उनके दुख के समय उन्हें सपोर्ट दे। लेकिन अगर आपके पार्टनर आपके लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं तो आप टॉक्सिक रिलेशनशिप में है।
2. फिजिकल वायलेंस
आपको पता है कि यह गलत है लेकिन तब भी आप रिलेशनशिप में इसे बर्दाश्त करती है। लेकिन ऐसा करने से आप खुद को नुकसान पहुंचा रही है, खुद का आत्म सम्मान खो रही है। अगर आप इसके बावजूद भी उन्हें माफ़ कर देती है तो खुद के लिए रिस्पेक्ट खो रही हैं और खुद की मेंटल लाइट को भी डिस्टर्ब कर रही है।
3. रोक-टोक करना
अगर आपके पार्टनर को पसंद नहीं है कि आप रिवीलिंग कपड़े पहनती है और आपको स्लट शेमिंग करते है, तो बेहतर है, इस रिलेशनशिप से बाहर निकल जाए। आपको क्या कपड़े पहनना हैं या नहीं पहनना हैं वह आपका खुद का निर्णय होना चाहिए।
4. कंट्रोल करना
अगर आपका पार्टनर आप को कंट्रोल करते है, तो उसे लगता है कि वह आपके सारे निर्णय ले सकते है। वह आपको सिर्फ मनपसंद कपड़े पहनने से नहीं रोकेंगे बल्कि वह यह भी सोचेंगे कि आपको किससे बात करनी चाहिए और किससे नहीं। इस बात के लिए आप उन्हें समझा सकती है, लेकिन अगर नहीं समझते हैं तो आपको इस रिलेशनशिप से बाहर निकलने की जरूरत है।
5. पास्ट को लेकर जज करना
अगर आपके पार्टनर आपके पास को लेकर जज करते है और इंसल्ट करते है। तो ऐसे रिलेशनशिप में रहना वर्थ नहीं है। पास्ट सबका होता है और जरूरी है कि आपके पार्टनर इस बात को समझें।
टॉक्सिक रिलेशनशिप साइनस