Advertisment

Interview Skills : जानिए ये पांच स्किल्स जो हर इंटरव्यू के लिए जरूरी है

author-image
Swati Bundela
New Update
इंटरव्यू स्किल्स - अगर आपके पास अच्छी क्वालिफिकेशन, अच्छा रिज्यूमे और आप बार-बार इंटरव्यू देते हैं, लेकिन तब पर भी आपकी जॉब नहीं लगती है। तो इसका मतलब है कि आप में कहीं ना कहीं कि स्किल्स कमी है। किसी भी नौकरी को लेने के लिए आपको सिर्फ अच्छे कॉलेज या रिज्यूमे की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास स्किल्स रहेगी तो आपको कोई भी नौकरी आसानी से मिल जाएगी। हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ 5 स्किल्स के बारे में बात करेंगे।

Advertisment



1. कंपनी की जानकारी होनी चाहिए



जब कभी भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो सबसे पहले कंपनी की सारी जानकारी लें। जैसे कि ये इंडस्ट्री काम कैसे करती है, यह अपने एंप्लॉय से क्या एक्सपेक्ट करती है। इसके अलावा अपने प्रोडक्ट या सर्विस से क्या करना चाहती है या वह कंपनी कैसे कंपीट करती है।
Advertisment




2. कम्युनिकेशन स्किल



कम्युनिकेशन स्किल हर फील्ड में जरूरी होता है। इसमें मौखिक और लिखित संचार, और सुनना शामिल है। इसका मतलब है कि हमें स्पष्ट, संक्षिप्त और केंद्रित होना चाहिए। दर्शकों के लिए अपना संदेश तैयार करने और दूसरों के विचारों को सुनने में सक्षम होना चाहिए।
Advertisment




3. टीम वर्क होना चाहिए



आप कहीं भी नौकरी के लिए जाते हैं तो कंपनी यहीं देखती है कि आप में टीम के साथ काम करने की क्षमता है कि नहीं। दूसरो को साथ सही से काम को मैनेज और जिम्मेदारी लेने की क्षमता भी होनी चाहिए।
Advertisment




4. सोशल मीडिया का अनुभव हो



आज के वक्त में
Advertisment
सोशल मीडिया की जरूरत हर फील्ड में लगती है। इसीलिए कंपनी का ज्यादातर काम सोशल मीडिया के जरिए ही होता है। इसलिए कम नहीं आप से उम्मीद रखती है कि आपको सोशल मीडिया की जानकारी हो।



इसके अलावा आपका बिहेवियर भी ऐसा हो कि आप लोगों से जल्दी घुल-मिल जाएं।
Advertisment




5. चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहें



कंपनी देखती है कि आप अपने काम के साथ दूसरे काम को कितनी अच्छी तरह से कर सकते हैं। इसीलिए चुनौतियों के लिए तैयार रहें। अपने आप को क्रिएटिव बनाएं। ताकि कंपनी कोई कदम उठाने से पहले आप से सलाह लेना भी जरूरी समझे।
सोसाइटी
Advertisment