5 taunts that every women has to listen to.भले ही हमारा देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ रहा हो लेकिन महिलाओं को आज भी इस समाज में ताने सुनने को मिलते हैं चाहे वह गलत हो या ना हो अगर वह किसी गलत रिश्ते से बहार निकलती है, तो उसका इल्जाम भी महिलाओं को ही सुनना पड़ता है चाहे गलत न भी हो लेकिन ताने हमेशा महिलाओं को ही सुनाने पड़ते हैं, अनमैरिड है तो शादी के ताने, पढ़ाई कर रही है तो लाइफस्टाइल को लेकर ताने शादीशुदा है तो बच्चों को लेकर ताने और अगर तलाकशुदा है, तब तो क्या ही पूछने तब तो गलती सारी महिला की ही है, ऐसे में हर तरह से महिला को ही दोषी माना जाता है यह पुरुष प्रधान समाज महिला को इतने ताने मारता है कि आए दिन महिलाएं डिप्रेशन और एंजायटी का शिकार हो रहे हैं।
पांच ताने जो महिलाओं को सुनने पड़ते हैं
1. शादी क्यों नहीं हो रही है
अगर कोई महिला अनमैरिड है और वह अडल्ट हो चुकी है तो उसकी शादी क्यों नहीं हो रही है इस बारे में उसे ताने सुनने पड़ते हैं बाहर के लोग तो ताने देते ही हैं साथ ही साथ उसके परिवारजन भी उसे ताने सुनते हैं जैसे सारी गलती महिला की ही हो।
2. पढ़ाई को लेकर संघर्ष
अगर कोई लड़की पढ़ना चाहती है तो उसे ताने सुनने पड़ते हैं की वह पढ़ लिख कर क्या कर लेगी, पढ लिखकर करना ही क्या है, आखिर में परिवार ही तो संभालना है।
3. तलाक होने पर ताने
अगर किसी महिला का किसी कारण बस डिवोर्स हो रहा है तो उसे इस तरह की हीन भावना से देखा जाता है जैसे कि उसके शादी टूटने में सारी गलती उसी की है,भले महिला किसी तरह की प्रताड़ना झेल रही हो।
4. ससुराल में ताने
ससुराल में एक महिला पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाती है पति सास ससुर बच्चों का ध्यान रखती है, उसके बाद भी कई छोटी-छोटी चीजों में महिलाओं को ताने सुनने पड़ते हैं की मां ने सिखा कर नहीं भेजा क्या।
5. फैमिली प्लानिंग को लेकर ताने
अगर किसी कपल की शादी को एक-दो साल हो गए हैं और उन्होंने अब तक फैमिली प्लानिंग नहीं की है तो समाज के लोग अपने आप ही यह अंदाजा लगा लेते हैं कि महिला को बच्चा होने में कोई समस्या है और उसे ताने मारने शुरू कर देते हैं कि तुम्हें बच्चे हो नहीं रहे हैं।