Advertisment

Body Shaming: 5 ताने जो कम हाइट वाली लड़कियों को सुनने को मिलते हैं

समय के साथ साथ कम हाइट होना एक अभिशाप जैसा बनता जा रहा है लोगों को कम हाइट होना उन्हें एक गलती जैसा लगता है लेकिन अगर हम लड़कियों की बात करें तो लड़कियों को अक्सर इसपर लोगों के ताने और अजीब कॉमेंट सुनने को मिलता है।

author-image
Pushpa Chauhan
New Update
Taunts That Short Height Girls Get To Hear(Neha Kakkar Instagram)

(Image Credit: Neha Kakkar Instagram)

Body shaming: समय के साथ साथ कम हाइट होना एक अभिशाप जैसा बनता जा रह है लोगों को कम हाइट होना उन्हें एक गलती जैसा लगता है लेकिन अगर हम लड़कियों की बात करें तो लड़कियों को अक्सर इसपर लोगों के ताने और अजीब कॉमेंट सुनने को मिलता है। ऐसे कॉमेंट जो कभी कभी मज़ाक़ मस्ती वाले भी हो सकते हैं तो कभी कभी खिंचाई करने वाले भी।

Advertisment

5 तानें जो कम हाइट वाली लड़कियों को सुनने को मिलते हैं

 1. "अरे, लड़की तुम इतनी छोटी हो की हमें अब तुम्हे ढूँढने के लिए माइक्रोस्कोप की ज़रूरत है!"

छोटे हाइट वाले लोगों को ऐसी बातें अक्सर मजाक के तरीक़े से कही जाने वाली बातें हैं भले ही सामने वाला इसे मज़ाक़ में कहे लेकिन सुनने वाले को ऐसी बातें बुरी लगती है और वह काफ़ी अजीब महसूस करता है जो ठीक नहीं है। 

Advertisment

 2. "तुम्हारी हाइट बच्चे जैसी है तुम बच्चों की तरह लगती हो"

लड़कियों को कई बार काफ़ी अजीब बातों को सुनना पड़ता है जैसे कि उनकी कम हाइट उनका मज़ाक़ बनने का कारण बन जाती है देखा गया है कि कई बार छोटी हाइट वाली लड़कियों को उनकी उम्र से कम का माना जाता है।

 3. "अरे लड़की तुम कहीं तुम खो मत जाना"

Advertisment

यह एक ऐसा कॉमेंट है जो कम हाइट वाली लड़कियों को अंदर तक कमजोर करता है और उनके आत्मविश्वाश को तोड़ देता है लोगों के लिए यह एक मजाकिया अन्दाज़ हो सकता है लेकिन जिसको लेकर ये मज़ाक़ होता है उसके लिए असहनीय भी हो जाता है।

4. " लड़की तुम्हे कुछ भी सामान ऊपर से कैसे मिलती होगी?"

कम हाइट वाली लड़कियों को अक्सर आम जीवन में कुछ समान उतारने के लिए और ऐसे किसी काम के समय लोग ऐसे ताने देते हैं। भले ही ऐसा कॉमेंट काफ़ी नॉर्मल लगता है लेकिन सुनने वाले व्यक्ति को कभी-कभी बुरा भी लग सकता है। ऐसे में संवेदनशीलता और समझदारी से बात करना महत्वपूर्ण होता है। आज के समय में हमें सामने वाले का सम्मान करना बहुत ज़रूरी है क्योंकि किसी का हाइट काम होना कोई अभिशाप नहीं है बल्कि उसे हमें अपने जैसा महसूस करवाने की ज़रूरत है ताकि उसे कभी खुद पर अफ़सोस ना हो।

Advertisment

5. "छोटी हाइट देख लोग बुलाते है "

अब चाहे लड़की हो या लड़का सभी की यही इच्छा होती की उनकी लम्बाई अधिक हो , इससे वो कॉन्फिडेंट फील करते है लोगो के सामने कई बार जेनेटिक्स की वजह से लम्बाई बढ़ नहीं पाती और समाज मे लोगो से ताने सुनने को मिलते है, लेकिन इससे पहले इसका उपाय नहीं था, लेकिन अब मेडिकल साइंस मे इसका भी उपाए मिल गया है, बहुत लोगो ने इसकी मदद से अपनी हाइट बढ़ाई है|

Advertisment