New Update
सेक्सटिंग क्या होता है ?
अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ टेक्स्ट (text) के ज़रिये सेक्स को फील करने को सेक्सटिंग (sexting in hindi) कहते है। दूसरी भाषा में हम इसे फ़ोन सेक्स भी कह सकते है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स सेक्सी मैसेज ,फोटोज़ ,वीडियोज़ के ज़रिये सेक्सटिंग (sexting in hindi) करते है।
सेक्सटिंग करने से पहले इन 5 बातों का रखे ध्यान
अपने पार्टनर पर बिल्कुल भरोसा होना चाहिए
"मैं कसम खा के बोलता हूं किसी को नहीं दिखाऊंगा " ,"Don't worry मुझ पर भरोसा करो"। सेक्सटिंग के लिए आपका पार्टनर आपको कुछ ऐसी ही लाइन्स बोलेगा, पर ये आप पर डिपेंड करता है कि आपको उस पर भरोसा करना है या नहीं।अपने पार्टनर पर 100% ट्रस्ट होने के बाद ही सेक्सटिंग (sexting in hindi) करनी चाहिए।
प्राइवेसी का ध्यान रखे
अपने पार्टनर से पहले ही क्लियर कर ले के आपकी बातचीत, टेक्स्ट और फोटोज़ की सुरक्षा के लिहाज से तुरंत डिलीट करनी है या फिर बाद के लिए सेव कर सकते है। वैसे हमारी सलाह है कि सेक्सटिंग (sexting in hindi) के बाद फोटोज़ डिलीट करवा ले या फिर बिना फेस के फोटोज़ शेयर करे ,इससे आपकी प्राइवेसी पर खतरा नहीं होगा।
सेक्सटिंग करने से पहले अपने पार्टनर को इन्फॉर्म करे
अपने पार्टनर को किसी भी तरह का सेक्सी मेसेज या फोटो भेजने से पहले उनसे बात कर लें,उनसे पूछ ले कही वो कोई काम तो नहीं कर रहे या किसी के साथ बैठे हुए तो नहीं है। ऐसा करने से उन्हें काम के बीच में या किसी और के साथ बैठे हुए ऑकवर्ड फील नहीं होगा।
एक फिक्स टाइम डिसाइड करे
पूरे दिन में आप किस टाइम एक दूसरे को सेक्स्ट(sext) करेंगे ये डिसाइड कर लें। कई बार ऐसा होता है आप ऑनलाइन नहीं होते और आपका पार्टनर आपको मैसेज भेज देता है , फिर इंतज़ार करने के चक्कर में पूरा मूड खराब हो जाता है। इसलिए पहले से ही एक फिक्स टाइम रखे ताकि मूड स्पोइल न हो।
सबूत मिटा दे
कई बार आपको पता भी नहीं होता अचानक से कोई भी आपके आसपास आ जाता है ,आपसे किसी काम के लिए फ़ोन मांग ले ,या फिर आप अपना फ़ोन कही रख के चले जाते है ,तो कोई भी आपका फ़ोन यूज़ करने लगता है। इसलिए अपनी सेक्योरिटी के लिए फ़ोन से सारे सेक्स रिलेटेड मैसेज और फोटोज़ डिलीट या हाईड करना न भूले।
भले ही सेक्सटिंग (sexting in hindi) एक बेहद अच्छा तरीका है अपने पार्टनर से क्लोज होने का ,अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने का। लेकिन ध्यान रखे ये रिस्की भी है।आपका पार्टनर आज आपके साथ है , शायद कल ना हो। कही वो आपकी प्राइवेट फोटोज़ का गलत यूज़ ना कर लें , इसलिए आपको एलर्ट रहना भी ज़रूरी है। अपने पार्टनर पर ट्रस्ट करे लेकिन खुदकी प्राइवेसी और फ्यूचर का ध्यान भी रखे।
पढ़िए : क्या आपका Boyfriend आपको चीट कर रहा है? जानिए 5 Signs