Advertisment

Live-in Relationship Tips : लिव-इन रिलेशनशिप में ना करें ये चीजें

author-image
Swati Bundela
New Update
किसी भी रिलेशनशिप में जाने के पार्टनर्स के बीच में अच्छी अंडरस्टैंडिंग होना जरूरी है। लेकिन फिर भी ऐसी कई सारी चीजें होती हैं जिन का हमें ध्यान एक रिलेशनशिप में जरूर रखना चाहिए। तो आइए जानते हैं एक लिव-इन रिलेशनशिप में क्या ना करें ?

Advertisment

5 चीज़ें जो लिव-इन रिलेशनशिप में ना करें



1. दिमाग न पढ़ें

Advertisment


किसी भी रिश्ते में मजबूती प्रदान करने का सबसे बड़ा काम कम्युनिकेशन या बातचीत करना होता है। इसलिए कभी भी अपने पार्टनर के बारे में पहले से ही कोई बात बैठा ना ले बल्कि कोशिश करें कि अपने पार्टनर से उस चीज के बारे में आप बात करें और फिर नतीजे पर आएं।

Advertisment


अच्छे कम्युनिकेशन ना होने की वजह से रिश्ते में गलतफहमियां हो सकती हैं और रिश्ता टूट सकता है।

2. अपने एफर्ट्स देना न छोड़ें

Advertisment


किसी भी रिश्ते में एफर्ट्स के मामले में बैलेंस होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार किन्ही कारणों से अगर आपके पार्टनर रिश्ते में एफर्ट्स नहीं दे पा रहे हैं तो कोशिश करें आप उनकी तरफ थोड़ा ज्यादा अंडरस्टैंडिंग हो और अपनी तरफ से पूरा बेस्ट दें।

3. एक दूसरे के टाइम शेड्यूल को समझना न भूलें

Advertisment


मुख्यतः लिव इन रिलेशनशिप में आने वाले लोग दोनों ही वर्किंग होते हैं जिसके कारण दोनों के ही अपने ऑफिस टाइमिंग और वक्त टाइमिंग होती है। ऐसे में दोनों के टाइम शेड्यूल्स एक दूसरे से टकरा सकते हैं और इसकी वजह से आपके बीच झगड़ा हो सकता है।

4. पार्टनर्स को कंपेयर ना करें

Advertisment


अक्सर हम अपने आसपास के कपल्स को देखकर सोचते हैं कि हमारा कपल अच्छा नहीं है जिसके कारण रिश्तो में दरार आ सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर को कभी भी किसी दूसरे पार्टनर या दूसरे इंसान से कंपेयर बिल्कुल ना करें।

5. एक ही पार्टनर के खयाली विचार में न रहें

Advertisment


दुनिया में सोलमेट का मतलब यह नहीं होता कि आपका कोई एक ही पार्टनर जिंदगी भर आपका पार्टनर रहना चाहिए बल्कि जो आपके दिल को असल में छू जाए वही आपका असल पाटनर होता है इसलिए किसी एक ही इंसान पर अपनी जिंदगी लुटा देना गलत बात है।



तो ये थी वो 5 चीज़ें जो लिव-इन रिलेशनशिप में ना करें ।
सेहत
Advertisment