Advertisment

Tips For Girls: 5 बातें जो हर कॉलेज जाने वाली लड़की को पता होनी चाहिए

स्कूल की चारदिवारी से बाहर निकलकर तन-मन आजाद पंछी की तरह उड़ने लगता है। ऐसे में कॉलेज गर्ल्स के लिए कुछ जरूरी बातें जो हर लड़की हो पता होना चाहिए। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Ayushi
15 Feb 2023
Tips For Girls: 5 बातें जो हर कॉलेज जाने वाली लड़की को पता होनी चाहिए

Tips For Girls

Tips For Girls: कॉलेज लाइफ यानी एक नई लाइफ की शुरुआत। स्‍कूल खत्‍म होने के बाद स्‍टूडेंट्स के दिमाग में कॉलेज को लेकर तमाम तरह के सपने होते हैं। कॉलेज लाइफ हर लड़की को एक अलग ही एहसास देता है। पहले दिन हर लड़की को कॉलेज की पहली सीढ़‍ी चढ़ते ही एक अलग ही दुनिया में पहुंच जाने का एहसास होता है। स्कूल की चारदिवारी से बाहर निकलकर तन-मन आजाद पंछी की तरह उड़ने लगता है। ऐसे में कॉलेज गर्ल्स के लिए कुछ जरूरी बातें जो हर लड़की हो पता होना चाहिए:

Advertisment

5 बातें जो हर कॉलेज गर्ल को पता होनी चाहिए (5 Things That College Girl Should Know) 

1.ड्रेसअप पर रखें ध्यान

कॉलेज के पहले दिन आपको पहनावे का खास ख्‍याल रखना होगा क्योंकि किसी से मिलने पर आपका पहला इंप्रेशन हमेशा आपका पहनावा होता है। कॉलेज जाते हुए इस बात का ध्‍यान रखें कि खुद को दूसरों से अलग दिखाने के चक्‍कर में कहीं आपका पढ़ाई खराब न होने लगे।

Advertisment

2. सेल्फ डिफेंस सीखें

सेल्फ़-डिफ़ेंस आपको वह टूल और कौशल देता है जिनकी ज़रूरत आपको किसी ख़तरनाक स्थिति का आत्मविश्वास से आकलन करने और प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिए होती है। हर कॉलेज की लड़की को सेल्फ डिफेंस सीखना बहुत जरूरी है। आत्मरक्षा आपके ध्यान और एकाग्रता में सुधार करती है।आत्मरक्षा शरीर को प्रशिक्षित करने, कैलोरी बर्न और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करने का मजेदार और शक्तिशाली तरीका प्रदान करती है।

3.सीनियर से मिलें

Advertisment

कॉलेज पहुंचने पर जिस बात का दिमाग में सबसे ज्‍यादा डर होता है वो है रैगिंग‌। इस वजह से आप अपने सीनियर्स से बात भी नहीं करते हैं। स्टूडेंट्स द्वारा कहा गया है की बुरे व्‍यवहार से बचें और अपने सीनियर्स से बातचीत करें क्‍योंकि कॉलेज में किसी प्रॉब्‍लम के होने पर सीनियर्स ही सबसे ज्‍यादा हेल्‍पफुल होते हैं।

4. रास्ता का ध्यान रखें

कॉलेज जाते समय हर लड़की को अपने घर से पहले कॉलेज जाने के दौरान आने-जाने का रास्‍ता ठीक तरह से पता करें और साथ ही आने-जाने में लगने वाले समय को भी कैलकुलेट कर लें। ऐसा करने से पहले दिन टाइम से कॉलेज पहुंच जाएगें और आपकी क्‍लास भी मिस नहीं होगी।

5. कॉलेज की एक्टिविटी का हिस्सा बने

कॉलेज में आप पढ़ने गए हैं इसका ये मतलब नहीं कि बस आप किताबों को अपनी दुनिया बना बैंठे। कॉलेज में होने वाली एक्‍सट्रा एक्टिविटी का हिस्‍सा बनें। इस तरह आप नए लोगों से मिलने के साथ नई चीजें सीख सकेंगे और साथ ही टीचर्स के साथ संबंध अच्छा बनेगा जिससे आपको पढ़ाई में मदद मिलेगी।

Advertisment
Advertisment