Things to never put on Face : 5 चीज़ें जिनका इस्तेमाल चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है

author-image
Swati Bundela
New Update

5 चीज़ें जो चेहरे के लिए नुकसानदायक हैं


1. बॉडी लोशन


लोगों का अक्सर मानना होता है कि अगर बॉडी लोशन शरीर के बाकी हिस्सों के लिए सही है तो चेहरे पर लगाने में क्या हर्ज है , लेकिन बॉडी लोशन चेहरे के लिए भाई ही नुकसानदायक होता है।

इसकी खुशबू या बाकी केमिकल प्रोडक्ट आपके चेहरे की स्किन पर रैशेज की समस्या और इरीटेशन की समस्या कर सकती है।

इससे आपके चेहरे की स्किन का मॉइश्चर भी खत्म हो सकता है।

2. विनेगर या सिरका


कई लोग अपने चेहरे पर टोनर के लिए सिरका इस्तेमाल करते हैं जो कि बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। कोशिश करें कि आप सही इंग्रीडिएंट वाले टोनर का ही इस्तेमाल करें।

विनेगर आपकी त्वचा से पानी सोखकर , त्वचा को जला सकता है।

3. बेकिंग सोडा


बेकिंग सोडा आम जिंदगी में कई चीजों में इस्तेमाल होता है क्योंकि ये कई प्रकार से प्रभावकारी होता है लेकिन बेकिंग सोडा नेचर से एल्कलाइन नेचर का हो है जो आपकी स्किन के pH को खराब कर सकता है।

स्किन का pH खराब होने से आपकी स्किन पर काफी दिक्कतें हो सकती हैं।

4. नारियल का तेल


ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए नारियल तेल कभी भी चेहरे की स्किन के लिए अच्छा नहीं होता। इसे आपकी स्किन में अब्जॉर्ब होने में काफी समय लगता है जिसके कारण ये आपके स्किन पर मौजूद छोटे छोटे छेदों में भर सकता है और एक्ने की समस्या कर सकता है।

5. हेयर स्प्रे


कई लोग जो चेहरे पर मेक अप का इस्तेमाल करते हैं , वे मेकअप को सेट करने किए चेहरे पर हेयर स्प्रे का भी इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण आपकी स्किन ड्राई हो सकती है और काफी डल भी पड़ सकती है।

तो ये थीं 5 चीज़ें जो स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।
सेहत