Bikini Wax: सुंदर और खूबसूरत दिखना सभी लड़कियाँ चाहती है। उनका मन होता है कि वह बहुत ही ज्यादा आकर्षित और सुंदर दिखे। यह एरिया बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होता है। इसलिए इसको वैक्सिंग कराने से पहले कुछ बातों को हमें जरूर ध्यान में रख लेना चाहिए। बिकनी एरिया के अनचाहे बाल हटाना थोड़ा सा मुश्किल होता है और थोड़ा दर्दनाक भी इसलिए यहां के बाल को बहुत ही ज्यादा आराम से हटाए। बालों को हटाने के बाद अपने बिकनी एरिया में ऐलेवेरा जेल का उपयोग करे ताकि आपको किसी प्रकार की जलन महसूस ना हो। तो आइए देखते हैं कि वैक्सिंग कराने के बाद हमें किन बातों के ऊपर मुख्यत: ध्यान देना चाहिए।
5 Things You Need to Know Before Bikini Wax
1. टी बैग्स
अगर आपको वैक्सिंग कराने के बाद दर्द महसूस होता है तो आप टी बैग्स का उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले टी बैग्स को गर्म पानी में उबाल ले। फिर उसको ठंडा होने के लिए छोड़ दे और उसके बाद जहां पर आपको दर्द महसूस हो रहा है, वहां पर उसे लगाएं।
2. बर्फ का प्रयोग
अगर आपको वैक्सिंग के बाद दर्द का अनुभव होता है या किसी प्रकार का जलन सी लगती है तो वहां पर आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि आप एक बर्फ को कपड़े में बांधकर अपने वैक्सिंग वाले पार्ट पर बर्फ का उपयोग करे। आपको तुरंत ही उससे राहत का अनुभव होगा।
3. एलोवेरा जेल
अगर आपके बिकिनी पार्ट पर वैक्स करने के बाद बहुत ही ज्यादा दर्द का अनुभव हो रहा है तो आप वहां पर एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस से आपको जलन में भी राहत मिलेगी और आपको अच्छा महसूस होगा।
4. गुनगुने पानी से नहाएं
वैक्सिंग कराने से पहले आपको हमेशा गुनगुने पानी से नहाना चाहिए। ऐसा करने से हमारे शरीर के पोर्स ओपन हो जाते है और जब आप वैक्सिंग कराने जाती है तब आपको ज्यादा दर्द महसूस नहीं होता है और आप बहुत आराम से वैक्सिंग करा सकती है।
5. अच्छा पार्लर
अगर आप पहली बार बिकनी वैक्सिंग कराने जा रही हैं तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि जिस पार्लर में आप जा रही है, पार्लर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको किसी प्रकार ककी समस्याओं का सामना ना करना पड़े क्योंकि बिकिनी पार्ट हमारे शरीर का बहुत ही सेंसिटिव पार्ट होता है। वहां वैक्सिंग कराने के समय हमें दर्द महसूस होता है कभी कभी बिल्डिंग भी हो जाती है इसलिए हमें उसके लिए अच्छे पार्लर में जाकर ही वैक्स कराना चाहिए।