Advertisment

5 Workplace Mistakes: 5 गलतियां जो वर्कप्लेस पर पड़ सकती हैं भारी

author-image
Swati Bundela
New Update

इन गलतियों की वजह से आपको वह चीजें नहीं मिल पाती जिसके आप हकदार होते हैं। आइए जानें वर्कप्लेस की 5 ऐसी गलतियां जो भूल के भी कभी नहीं करनी चाहिए -  

Advertisment

1. बहानेबाज़ी करना 

अक्सर यह देखा गया है कि लोग वर्कप्लेस पर ज्यादा काम न मिले इसके लिए तरह तरह के बहाने बनाने लग जाते हैं। कभी सर दर्द तो कभी घर में कोई इमरजेंसी या कुछ और, पर अब आपको यह बात समझ लेनी चाहिए कि आप कोई बच्चे नहीं। अपने काम के प्रति गंभीरता आना जरुरी है। ऑफिस में मिले हर काम को अपनी काबिलियत से करें। ऐसा करने से न सिर्फ आपका ज्ञान बढ़ेगा बल्कि ऑफिस में आपकी छवि भी बेहतर होगी।

2. हर समय मस्ती नहीं है सही 

Advertisment

यह बात में कोई गलती नहीं कि काम को मन लगा के करना चाहिए और ऑफिस कलीग के साथ अच्छे रिश्ते बनाने से काम और भी रोचक और आसान हो जाता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हर काम में आप मनोरंजन खोजें या मस्ती मज़ाक करते रहें। ऐसा करने से आप अपने कामकाजी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि काम के वक़्त मजाक मस्ती को साइड करने पर फोकस करें।

3. काम टालने की बुरी आदत 

अगर आप जॉब में हैं तो जाहिर सी बात है कि काम को करना ही है। ऐसे में काम न करने के लिए बहाने बनाना या किसी भी काम को टालते रहना आपको भारी पड़ सकता है। एक बात जान लें कि बॉस को इम्प्रेस करना है तो दिए गए काम को ड्यू डेट से पहले पहले पूरा करने की कोशिश करें।

Advertisment

4. पर्सनल प्रॉब्लम डिसकस करना 

मानते है कि जॉब पर अक्सर हमें कई दोस्त ऐसे मिल जाते हैं जो हमारे काफी करीब आ जाते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम ऑफिस टाइम में, अपने वर्कप्लेस पर अपनी पर्सनल प्रोब्लेम्स को डिसकस करें। ये करना आपके प्रोफ़ेशनल होने पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। बेहतर होगा कि आप अपनी निजी दिक्कतों की चर्चा ऑफिस से बाहर, कहीं और करें।

5. आलोचना है बुरी   

कई बार आपको वर्कप्लेस पर बॉस या कोई साथी इम्प्लॉयी पसंद नहीं आता। बजाए उनकी बुराई करने के आपको अपने काम पर फोकस करना चाहिए। यह काफी आम गलती है जो अक्सर ही लोग वर्कप्लेस पर दोहराते है। इससे उनके अनप्रोफेशनल होने का संकेत मिलता है। 

आपके साथ आपके अन्य सहकर्मियों या बॉस का बिहेवियर कैसा भी हो इस बात का असर अपने काम पर कतई न आने दें। वर्कप्लेस पर आलोचना करने से आपकी छवि पर गलत असर पड़ता है। इसलिए जितना हो सके इस गलती को करने से बचें।

Workplace Mistakes
Advertisment