Advertisment

New Relationship: 5 बातें जो एक नए रिलेशनशिप में कभी ना कहें

author-image
Swati Bundela
New Update
एक नए रिलेशनशिप में एंटर करना हर किसी के लिए अलग अनुभव होता है। नए रिलेशनशिप का शुरुआती फेज एक दूसरे को पहचानने और जानने में ही निकल जाता है इसलिए ऐसे समय में कई तरह की बातें होती है जिन्हें शेयर नहीं करना भी ज़रूरी है। ऐसी बातें जो "ऑफ-लिमिट्स" हो उनको समय से पहचान लेना बहुत ज़रूरी है वरना आपके रिलेशनशिप में शुरुवात से ही क्रैक्स आने लग सकता है और हो सकता है की आप दोनों में लड़ाई -झगड़ें बढ़ जाए। इसलिए जानिए ऐसी 5 बातें जो एक नए रिलेशनशिप म कभी ना कहें:

Advertisment

1. अपने एक्स से जुड़ी बातें



अपने रिलेशनशिप में एक्स के बारे में भूल कर भी मेंशन ना करें। कभी-कभी अपने पास्ट लाइफ का ज़िक्र करते हुए कुछ बताना एक बात है लेकिन हर चीज़ में अपने पार्टनर को अपने एक्स के साथ कम्पेयर करना सही नहीं है और आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे में हो सकता है की आपके पार्टनर का आपको लेकर ट्रस्ट इश्यूज बढ़ जाए या फिर उनके सेल्फ-कॉन्फिडेंस में कमी आ जाए इसलिए ऐसा ना करें।

Advertisment

2. दोस्तों को लेकर ओपिनियन



हर किसी के लाइफ में दोस्त उतने ही इम्पोर्टेन्ट होते हैं जितना की एक रिलेशनशिप इसलिए अपने नए पार्टनर के दोस्तों पर ओपिनियन देने से बचें। अगर आपको किसी दोस्त से प्रॉब्लम है तो सीधा उनसे ही बात करें या फिर उन्हें इग्नोर करें। ऐसे में अपने पार्टनर के ऊपर किसी और का गुस्सा निकालना सही नहीं है।

Advertisment

3. हैबिट्स पर कमेंट



हैबिट्स कभी भी एक दिन में बदली नहीं जा सकती हैं इसलिए इसकी कोशिश ना करें। ऐसा आपको लग सकता है की किसी की गलत हैबिट पर उसे टोक कर आप उनकी भलाई के बारे में ही सोच रही हैं लेकिन हो सकता है की आपके पार्टनर को ऐसा ना लगे। रिलेशनशिप के शुरुवाती फेज में हैबिट्स पर कमेंट करने से बचें। धीरे-धीरे आप अपने रिलेशनशिप में इनको लेकर ऑनेस्ट ओपिनियन दे सकती हैं।
Advertisment


4. कभी ना कहें की वो आपको आपके एक्स की याद दिलाते हैं



अगर आप अपने पार्टनर से ये कहेंगी की उनको देख कर आपको अपने किसी एक्स की याद आती है तो आपका रिलेशनशिप कब
Advertisment
टॉक्सिक बन जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा। कुछ बातें ना कहना ही सही है और उन्हें वैसे ही रहने दें। हर चीज़ शेयर करने की आड़ में अपने पास्ट के बारे में बार-बार कहना बहुत गलत होगा।

5. रुड बातें



अपने रिलेशनशिप में गुस्से को कोई जगह ना दें और अपने पार्टनर से किसी भी तरह की रुड बातें करने से बचें। अगर कभी आप दोनों की कोई आर्ग्युमेंट हो और उसमे कुछ कह देना अलग बात है लेकिन रोज़मर्रा की लाइफ में बातों-बातों में रुड हो जाना सही नहीं है। अपने पार्टनर पर किसी तरह के जोक्स भी ना बनायें और एक दूसरे को हमेशा रेस्पेक्ट देने की कोशिश करें।
रिलेशनशिप
Advertisment