Advertisment

Skincare Mistake: अपनी त्वचा के साथ कभी ना करें यह 5 काम

अक्सर महिलाएं अपने फेस पैक में नींबू का उपयोग कर लिया करते हैं पर नींबू आप किसके लिए अच्छा होगा या खराब है आपके स्टैंड पर ही निर्भर करता है यदि आपकी स्किन काफी ज्यादा सेंसेटिव है तो आपको नींबू का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके चेहरे पर लाल चिट्टे धब्बे या फिर रैशिश का कारण बन सकता है।

author-image
Swati Bundela
New Update
winter dry tips

Skincare mistake

Skincare Mistake: आप अपनी त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाए रखना चाहते है और इसके लिए आप बहुत मेहनत भी करते है, और कई प्रकार की क्रीमों का उपयोग भी करते हैं और साथ ही साथ बेसन हल्दी जैसे उबटनों का भी उपयोग करते होंगे। पर आज हम आपको कुछ ऐसे 5 काम बताने जा रहे है जिन्हें आपको अपनी त्वचा के साथ भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं
तो आइए जानते हैं क्या है वह 5 चीजें।

Advertisment

5 things you should not use on your skin

1. बेकिंग पाउडर (Baking powder)

हमने देखा है कि बेकिंग पाउडर किसी भी चीज को जल्दी साफ कर देता है इससे बर्तन वगैरा भी साफ़ किए जाते हैं और इससे और भी कई काम किए जाते हैं पर आप भूल कर भी बेकिंग पाउडर को अपने चेहरे पर या स्किन पर कभी भी उपयोग ना करें क्योंकि बेकिंग पाउडर के उपयोग से शायद आपकी स्किन मे रिएक्शंस भी हो सकता है।

Advertisment

2. विनेगर(vinegar)

यदि आप ऐसा सोचते हैं कि विनेगर का उपयोग करके अपने चेहरे पर आए हुए पिंपल्स के दाग को हटा सकते हैं या उन्हें ठीक कर सकते है या विनेगर से आपका चेहरा साफ हो जाएगा और दाग धब्बे हट जाएंगे तो यह गलत है विनेगर आपकी स्किन को रूखा सूखा बना देगा और साथ ही साथ उसमें जलन पैदा कर देगा।

3. कोलगेट(Colgate)

Advertisment

क्या आपको पता है कि आप के चेहरे पर आपकी स्क्रीन पर प्रोटेक्टिव लेयर होती है यह लेयर आपको कई तरह की चीजों से बचाती है पर जब आप अपने चेहरे पर कोलगेट जैसी चीजों का उपयोग करते हैं तो यह सारी चीजें केमिकल से भरी होती है जिस वजह से आपकी यह प्रोटेक्टिव लेयर डैमेज भी हो सकती है।

4. ना भूलें सनस्क्रीम(never skip sunscream)

मैं समझ सकता हूं कि आप सोचेंगे कि सनस्क्रीन कैसे हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं पर यहां सनस्क्रीम नुकसान नहीं करती बल्कि आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करती है जी हां आपको कभी भी सनस्क्रीम लगाना भूलना नहीं चाहिए अक्सर लोग जल्दबाजी में सनस्क्रीम को स्किप कर देते है जो सही नहीं है यह आपको सूरज की यूवी रेज से प्रोटेक्ट करती है और आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाती है।

Advertisment

5. नींबू(lemon)

अक्सर महिलाएं अपने फेस पैक में नींबू का उपयोग कर लिया करते हैं पर नींबू आप किसके लिए अच्छा होगा या खराब है आपके स्टैंड पर ही निर्भर करता है यदि आपकी स्किन काफी ज्यादा सेंसेटिव है तो आपको नींबू का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके चेहरे पर लाल चिट्टे धब्बे या फिर रैशिश का कारण बन सकता है।

यह थी वह 5 चीजें जिन्हें आपको अपने स्किन पर उपयोग नहीं करना चाहिए कभी-कभी अपनी स्किन को देखते हुए हमें किसी भी चीज को अपने यूज में ले कर आना चाहिए।

sunscream Colgate Baking powder vinegar Skincare Mistake
Advertisment