Advertisment

Cyber Safety: जानिए बच्चों के लिए ये 5 इंटरनेट सेफ्टी टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
आज इंटरनेट हर किसी की ज़रूरत है क्योंकि इसके ज़रिये आप बहुत ज़्यादा नौलेज प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसी इंटरनेट के कारण हम कई तरह की परेशानियां भी फेस कर सकते हैं। आज जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं, ये बहुत ज़रूरी है की हम अपने बच्चों के लिए इंटरनेट सेफ्टी पर ध्यान दें । इस कोविड पान्डेमिक में जब बच्चे और ज़्यादा इंटरनेट का यूज़ कर रहे हैं तो उनके इंटरनेट यूज़ पर नज़र रखना भी बहुत ज़रूरी है। जानिए बच्चों के लिए ये 5 इंटरनेट सेफ्टी टिप्स:

Advertisment

1. बच्चों को आइडेंटिटी थेफ़्ट समझाएं



कई बार बच्चे इंटरनेट पर अपनी आइडेंटिटी डिसक्लोज कर देते हैं जिस कारण वो किसी तरह के आइडेंटिटी थेफ़्ट का बहुत जल्दी शिकार बन सकते हैं। अपने बच्चों को इनसे रिलेटेड बातें समझाएं। कई बार साइबर वर्ल्ड में क्रिमिनल बच्चों के नंबर्स और पर्सनल इनफार्मेशन के ज़रिये उनको नुक्सान पहुंचाने की सोचते हैं। इससे अपने बच्चे को सबसे पहले बचाइए।

Advertisment

2. बच्चों को समझाएं ऑनलाइन स्ट्रैंजर्स के बारे में



रियल दुनिया में तो आपने अपने बच्चों को स्ट्रैंजर्स के बारे में बताया ही होगा। उसी तरह अपने बच्चे को ऑनलाइन सतनजेरस के बारे में भी समझाएं। बच्चे सबसे पहला टारगेट होते हैं ऑनलाइन बुली के लिए। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें और अपने बच्चे को समझाएं की किसी अनजान इंसान से इंटरनेट पर कोई एसोसिएशन ना रखें।

Advertisment

3. बच्चों को डिवाइस का पासवर्ड सेट करने के लिए कहें



जब आपके बच्चे के पास उनके खुद के गैजेट्स और डिवाइस आ जाते हैं तो आप उनकी हर एक्टिविटी को मॉनिटर नहीं कर सकते हैं। इसलिए ऐसे में अपने बच्चे को समझाएं की उन्हें अपने डिवाइस को पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रखना ज़रूरी है। पासवर्ड की अहमियत उन्हें पता होनी चाहिए।
Advertisment


4. जेनुइन साइट से ही शॉपिंग करें



कई बार बच्चों को कई तरह की चीज़ें भी ऑनलाइन खरीदने का शौक होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि आपके बच्चे जब किसी साइट से शॉपिंग करने की डिमांड करें तो वो साइट जेनुइन हो ताकि बाद में आपके बच्चे को किसी तरह की परेशानी ना हो।
Advertisment


5. पोस्ट्स पर रखें चेक



अगर आपके बच्चे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो उन्हें उनके पोस्ट्स पर ध्यान रखने के लिए कहें। इस बता का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है की हम हमारे पोस्ट्स के थ्रू किसी की फीलिंग्स को ज़रूरत से ज़्यादा हर्ट ना कर दें। ये चीज़ अपने बच्चों को ज़रूर समझाएं क्योंकि इससे वो किसी ऑनलाइन बुली का अननेसेस्सरी टारगेट होने से बचेंगे।
पेरेंटिंग
Advertisment