Advertisment

Married couples: जानिए नव विवाहित जोड़ों के लिए 5 टिप्स

शादी के बंधन में दो लोग बंधते हैं, और प्यार के बंधन में दो परिवार। यही कारण है कि शादी अपने साथ खुशियों के पैकेट में जिम्मेदारियां लेकर आती है। आज हम आपको इस ब्लॉग बताएंगे ऐसी 5 दमदार टिप्स जो न्यूली मैरिड कपल्स को जरूर पता होनी चाहिए-

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Bihar Case

Couple

Married Couples: हमारी जिंदगी में शादी के बाद काफी बड़ा बदलाव आता है। भारत में शादी का रिश्ता केवल दो लोगों के बीच ही नहीं होता, बल्कि दो परिवारों के बीच होता है। शादी के बंधन में दो लोग बंधते हैं, और प्यार के बंधन में दो परिवार। यही कारण है कि शादी अपने साथ खुशियों के पैकेट में जिम्मेदारियां लेकर आती है। आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि आपके शुभचिंतक के रूप मे हम आपके साथ है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 दमदार टिप्स जो न्यूली मैरिड कपल्स(newly married couples) को जरूर पता होनी चाहिए।

Advertisment

5 Tips For Newly Married Couples

1. एक दूसरे को समझने की करें कोशिश

यदि आपकी शादी अरेंज (Arrange marriage) हुई है तो आपको एक दूसरे को समझने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। लव मैरिज में यह पोइंट पहले से ही बेहतर रहता है। अरेंज मैरिज में एक दूसरे को ज्यादा समय दे, एक दूसरे से बातें करें । अपनी पसंद ना पसंद को डिस्कस करें और एक दूसरे को समझे।

Advertisment

2. गलतियों को करें माफ (except apologies)

जब हम किसी नए रिश्ते में आते है या किसी ऐसे इंसान के साथ जिंदगी बिताना चालू करते है, जिसके बारे में हम खुद भी ज्यादा ना जानते हो। तो इस समय गलतियां होना साधारण सी बात है। अगर आपको किसी की बात का बुरा लगता है। आपको कोई चीज पसंद नहीं आती तो इस बारे में आप बात करें झगड़ा मत करें। यदि सामने वाला व्यक्ति माफी मांगे तो उसे माफ करें। इस तरह रिश्ते में आपकी बॉन्डिंग अच्छी बन जाएगी।

3. फैमिली के साथ टाइम करें व्यतीत (spend some time with family)

Advertisment

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है की शादी दो परिवारों का मिलन होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको एक दूसरे के साथ-साथ, एक दूसरे की फैमिली के साथ भी समय जरूर बिताना चाहिए।  आप अपनी फैमिलीज को साथ लेकर पिकनिक पर जा सकते है। ऐसा करने से दोनों ही फैमिलीज की बॉन्डिंग और भी ज्यादा गहरी होगी।

4. खुद को भी दें समय

अगर आप की नई नई शादी हुई है और आप बहुत सारा समय अपने परिवार अपने पार्टनर के साथ बिता रहे है। आपको इन सब के साथ खुद पर भी ध्यान देना जरूरी है। आप सब की केयर करते है तो यह अच्छी बात है पर खुद की केयर करना बिल्कुल भी ना भूले। किसी भी रिश्ते में जब तक आप खुश नहीं है तब तक वह रिश्ता भी खुश नहीं रह सकता इसलिए खुद को समय दें।

5. झगड़े से ज्यादा बातचीत पर दें जोर

नई-नई शादियों में अक्सर या बाद देखने को मिलती है कि लोग बातचीत से ज्यादा झगड़ा करना पसंद करते है। शादी के 2 से 3 महीने काफी अच्छे होते है। सब कुछ अच्छा लगता है पर बाद मे छोटी छोटी बातो पर झगड़ा होने लगता है। नई शादीशुदा जोड़ों को हमेशा ही बातचीत पर जोर देना चाहिए। जितना हो सके उतना कम झगड़े और अपनी गलती मान ले। एक दूसरे से माफी मांगे और एक दूसरे को माफ भी करें।

Arrange marriage Newly Married Couples Tips For Newly Married Couples
Advertisment