Advertisment

Finance : एक कपल के रूप में वित्त को संभालने के लिए 5 टिप्स

कपल होने के तौर पर आपको आपस में हर चीज़ को मिल जुलकर संभालना होगा। इन सभी चीज़ों में आपका वित्त भी शामिल है। आपको आपका घर खर्च संभालने के लिए साथ में कई फैसले लेने पड़ेंगे और साथ में ही अपना वित्त भी संभालना होगा।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Finance

( image : finance )

Finance : एक कपल के रूप में वित्त को संभालने के 5 यूक्तियां। एक कपल होने के तौर पर आपको आपस में हर चीज़ को मिल जुलकर संभालना होगा। इन सभी चीज़ों में आपका वित्त भी शामिल है। आपको आपका घर खर्च संभालने के लिए साथ में कई फैसले लेने पड़ेंगे और साथ में ही अपना वित्त भी संभालना होगा। कई बार पैसे को लेकर आपस में आप लोगो की बात बिगड़ सकती है इसलिए आइये हमआपको बताते है 5 युक्तियां जो की एक कपल फॉलो कर सकता है।

Advertisment

Finance : एक कपल के रूप में वित्त को संभालने के 5 यूक्तियां

1. एक ही पार्टनर की आमदनी खर्च करे 

अगर दोनों पार्टनर कमाते है तो आप किसी एक पार्टनर के आय को खर्च कर दूसरे पार्टनर की आय को सेव कर सकते है जिससे आपकी सविंग तथा लाइफस्टाइल दोनों साथ में सही चलती रहेंगी। इससे आप खर्च भी संभाल लेंगे और बेहतर जीवन भी जी सकते है।

Advertisment

2. खर्च को आधा - आधा बटना 

अगर आप अपने पार्टनर के साथ पूरे खर्च को अपने आमदनी के अनुसार आधा - आधा बांट लेंगे तो किसी एक पार्टनर पर घर का भार नहीं होगा जिससे आपके रिश्ते में भी कोई दरार नहीं आएगी और आप मिल बाटकर अपना घर खर्च चला सकते है। इससे किसी एक पर निर्भर भी नहीं होना होगा।

3. इमरजेंसी के लिए बचत

Advertisment

आपको एक कपल के तौर पर मिलकर साथ में कोई अपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेविंग्स करनी चाहिए जिससे आप पर कोई दुविधा ना आए और जरुरत पड़ने पर आपको किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।

4. हर महीने का खर्च करे तय

आपको हर महीने घर पर या बाहर कितने रुपए खर्च करने है इसके लिए सही तरह से प्लैनिंग करनी चाहिए जिससे आप आराम से पूरे महीने में खर्च कर सकते है अगर इसपर नियंत्रण ना रहा तो आप कोई भी रुपए बचा नहीं पाएंगे और भविष्य में इमरजेंसी के लिए आपके हाथ में कुछ पैसे नहीं बचेंगे।

Advertisment

5. अपने वित्त खर्च का एक गोल सेट करे

एक शादी शुदा कपल को अपने फाइनेंशियल गोल तय करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, की किसी तरह आप कोई एफडी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है या कोई अन्य इंसुरांस लेकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।

finance कपल
Advertisment