Advertisment

Tips to Learn: अगर आपको सीखनी हैं नई स्किल तो आपके लिए हैं ये 5 टिप्स

कहते हैं बदलते वक्त के साथ इंसान को रोज नई चीजें सीखनी चाहिए और आज के AI के ज़माने में अगर आपके अंदर कोई स्किल नहीं हैं तो आपके लिए ये मुश्किल खड़ी कर सकती हैं।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
skills .jpg

( image Credit : skills )

Tips to Learn: कहते हैं बदलते वक्त के साथ इंसान को रोज नई चीजें सीखनी चाहिए और आज के AI के ज़माने में अगर आपके अंदर कोई स्किल नहीं हैं तो आपके लिए ये मुश्किल खड़ी कर सकती हैं। आप नई स्किल सीखकर उसका उपयोग पैसिव इनकम बनाने में लगा सकते हैं या आपके जॉब में उसका उपयोग कर के इन्क्रीमेंट भी पा सकते हैं। नई स्किल आप आसानी से कोई कोर्स करके या यूट्यूब से भी सिख सकते हैं आइये हम आपको देते हैं 5 ऐसे टिप्स जो आपके इस सीखने की जर्नी को और आसान बनाने में मदद करेगी। 

Advertisment

Tips to Learn: अगर आपको सीखनी हैं नई स्किल तो आपके लिए हैं ये 5 टिप्स 

1. गोल निश्चित करिए 

कोई भी कार्य करने से पहले हमे हमारी मंजिल के बारे में पता होना चाहिए अपने लिए एक लक्ष्य बनाइए जो आपको रोज उस कार्य को करने की प्रेरणा देगा बिना लक्ष्य साधे आपको अपनी दिशा नही मिल पाएगीं सही दिशा पर चलने के लिए आपको अपना गोल निचित करना होगा।

Advertisment

2. हिस्से में बाट लें

अपने तय किये गए गोल को आप छोटे-छोटे हिस्सों में बाट लें और धीरे-धीरे उस छोटे से गोल को पाने में अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करलें जिसको पूरा करने के बाद आपको सुख की अनुभूति होगी और आप ख़ुशी और प्रेरणा के साथ आपने दूसरे लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

3. हार मानने की हर वजह सोंच लीजिए 

Advertisment

आप कोई भी कार्य करने जाएंगे तो आपको उसके लिए संघर्ष करना ही पड़ेगा और कई बार ऐसा होता है कि आप हार मान जाते हैं। हम इंसान हैं मोटिवेशन की कमी होना आम हैं कोई भी नया कार्य करने के शुरवात के दिन कठिन होंगे ही। अपने सारे हार मानने के वजह लिख लीजिए और फिर सोचिए की आपने शुरुवात क्यों किया था।

4. अपने लिए एक मेंटर खोजें

कोई भी नया स्किल सिखने के लिए आपको एक ऐसे व्यक्ति के मार्गदर्शन की जरूरत है जो उस कला या स्किल में माहिर हो कोई ऐसा व्यक्ति खोजें उनसे सीखिए।

Advertisment

5. डेडलाइन सेट करिए 

डेडलाइन आपको अपने कार्य पर फोकस और आपको ट्रैक पर रखने में मदद करेंगे तो जरुर से डेडलाइन के बारे में सोचिए और अपना 100 प्रतिशत देकर नए स्किल को सिखने में लग जाईए।

नई स्किल
Advertisment