New Update
1. शहद और नींबू का फेसमास्क
नींबू में विटामिन सी होता है जो कि स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इस से पिम्पल जल्दी सूखता है और इसका दाग भी जल्दी ही चला जाता है। नींबू में शहद मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं। इस से आपकी चेहरा जल्दी ही साफ़ और सुन्दर हो जाएगा।
2. सही क्रीम लगाएं
हमारी त्वचा के लिए फेसवाश करने के बाद क्रीम लगाना हर मौसम में जरुरी होता है। बस हर मौसम के हिसाब से क्रीम लगाना चाहिए। गर्मियों में कोशिश करें कि कोई पतली क्रीम लगाएं या फिर क्रीम की जगह कोई स्प्रे या गुलाबजल लगा सकते हैं।
3. संस्क्रीन है जरुरी
हर स्किन के लिए उस के स्किन टाइप के हिसाब से संस्क्रीन और दूसरे प्रोडक्ट्स होते हैं। अगर आपकी ऑयली स्किन है तो जेल वाली संस्क्रीन लगाएं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम वाली थोड़ी गाड़ी संस्क्रीन लगाएं।
4. नींबू और दालचीनी लगाएं
दालचीनी पिम्पल के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको लगाने के लिए दालचीनी को एक बर्तन में पीसकर उसका पाउडर बनाकर रख लें। इसके बाद एक चम्मच नींबू में आधा चम्मच दालचीनी मिलाकर पिम्पल वाली जगह पर लगाएं। इस से पिम्पल के सारे बैक्टीरिया मर जायेंगे और पिम्पल जल्दी ही गायब हो जाएगा।
5. मुँह को साफ़ रखें
दिन में दो बार चेहरा धोएं अच्छे से उसके बाद पतली क्रीम लगाएं। बार बार चेहरे को छुए न खास कर कि पिम्पल को। अपनी मुँह की तौलिया अलग रखें।