Advertisment

Lifestyle Changes: 5 टॉक्सिक हैबिट्स जिनको चेंज करना है ज़रूरी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. अपनी गलतियों के लिए रिस्पांसिबिलिटी ना लेना


अगर हम अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करके उनकी रिस्पांसिबिलिटी उठाने के लिए तैयार नहीं हैं तो इसका मतलब है की हम एक इंसान के तौर पर खुद को ग्रो होने नहीं दे रह हैं। कई लोग अपनी गलतियों की रिस्पांसिबिलिटी सिर्फ इसलिए नहीं लेते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की वो कोई गलती नहीं कर सकते हैं। ये एक बहुत ही ज़्यादा टॉक्सिक हैबिट है और इसे जितनी जल्दी आप बदल पाएं उतना अच्छा है।
Advertisment

2. पास्ट में ही रहना


"गड़े मुर्दों" को उखारने से कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए जो लोग अपने अतीत की बातों को ही याद करते रह जाते हैं उन्हें भविष्य में निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं आता है। अगर आप यही सोचते रह जाएंगे की किसी पर्टिकुलर सिचुएशन में अगर अपने कुछ अलग किया होता तो उसके परिणाम कुछ अच्छे हो सकते थे तो आप सिर्फ अपने फ्यूचर ग्रोथ कको रोक रहे हैं और अपना नुककसान कर रहे हैं। इसलिए पास्ट में रहना बंद कर दें।
Advertisment

3. टॉक्सिक रिलेशनशिप में होना


किसी रिलेशनशिप को ख़त्म करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अगर आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप का हिस्सा हैं तो इसे जितनी जल्दी आप ख़त्म कर सके आपके लिए उतना अच्छा होगा। किसी इंसान को अपने लाइफ से निकालना मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर उस इंसान को हटाने से आपकी लाइफ और हेल्दी हो सकती है तो उसे हटाना ज़रूरी है। ऐसे टॉक्सिक रिलेशनशिप को अपनी आदत ना बनने दें।
Advertisment

4. हर बात के लिए एक्सक्यूज़ देना


किसी काम के लिए एक्सक्यूज़ देने से केवल आप
Advertisment
आत्म संतुष्ट होते हैं लेकिन इससे सामने वाले को यही लगता है की आप उस काम को लेकर सीरियस नहीं हैं। आपको एक्सक्यूसेस की आड़ में छिपना नहीं चाहिए क्योंकि ये आपकी आदत में शुमार हो सकता है। हर काम को समय पर करें और एक्सक्यूसेस देने से बचें।

5. खुद पर ज़्यादा हार्श होना

Advertisment

अपनी लाइफ में से थोड़ा समय निकालें और सोचें की आप असल में ज़िन्दगी से क्या चाहते हैं। इस दरमियान ये भी ध्यान दें की कहीं अपने टार्गेट्स को अचीव करने के लिए आप खुद पर ज़रूरत से ज़्यादा हार्श तो नहीं हो रहे हैं। अगर ऐसा है तो ये गलत है। किसी भी बात के लिए खुद को दोष देना बंद करें। आप अपने साथ जो सबसे बड़ा गलत कर रहे हैं वो है खुद पर हार्श होना। इस टॉक्सिक हैबिट को बदल लें।
सेहत सोसाइटी
Advertisment