Advertisment

क्या है Toxic Positivity? इसको कैसे अवॉयड कर सकते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update
टॉक्सिक पॉसिटिविटी को हम एक बिलीफ की तरह डिफाइन कर सकते हैं जिसमे लोग चाहे कितनी भी ख़राब सिचुएशन हो अपने माइंडसेट को पॉजिटिव ही रहने देते हैं। ये एक तरह का लाइफ का "गुड वाइब्स" एप्रोच है जो तब एक टॉक्सिक बन जाता है जब आपके इस बिलीफ के अंतर्गत आप अपने डिफिकल्ट इमोशंस को अपनाने से इंकार करते हैं। ज़िन्दगी में पॉजिटिव आउटलुक सही है लेकिन लाइफ के पेनफुल और डिफिकल्ट सीटुएशन्स और इमोशंस को पॉसिटिविटी के नाम पर छुपाना गलत है। जानिए ऐसे 5 तरीके जिससे आप टॉक्सिक पॉसिटिविटी को अवॉयड कर सकते है:

Advertisment

1. अपने नेगेटिव इमोशंस को डिनाय ना करें



अगर आप अपने नेगेटिव इमोशंस को अपनाएंगे नहीं तो ये आपको बहुत ज़्यादा स्ट्रेस दे सकते हैं। जब आप अपने नेगेटिव इमोशंस का ख्याल रखेंगे तो आप अपनी लाइफ को इम्प्रूव करने वाले ऐसे कई नए फैक्टर्स से भी रूबरू हो पाएंगे। इसलिए अपने इमोशंस को कभी ना नकारें और नेगेटिव इमोशंस को पॉसिटिविटी की आड़ में ना छुपाएं।

Advertisment

2. अपने फीलिंग्स को लेकर रीयलिस्टिक रहें



अगर आप किसी तरह के स्ट्रेस से गुज़र रहे हैं तो आपका स्ट्रेस्फुल होना लाज़मी है इसलिए अपने फीलिंग्स तो हमेशा रीयलिस्टिक रखने की कोशिश करें। ऐसे स्ट्रेस्फुल सिचुएशन में अपनेआप से ज़्यादा कुछ एक्सपेक्ट ना करें और सेल्फ केयर पर ध्यान देते रहें। जब आप ऐसा करेंगे तो आप धीरे-धीरे अपने आपको नेगेटिव सिचुएशन से बाहर निकाल पाएंगे।
Advertisment


3. एक बार में एक से ज़्यादा फीलिंग कॉमन है



आपके
Advertisment
इमोशंस काम्प्लेक्स हो सकते हैं इसलिए आपको अपने आप पर ज़्यादा हार्श होने की ज़रूरत नहीं है। किसी चैलेंज को फेस करते समय हो सकता है की आप नर्वस हों और भविष्य में सफलता पाने के लिए आशावादी भी हों। ये बहुत ही कॉमन है इसलिए खुद को ऐसे समय में टॉक्सिक पॉसिटिविटी का हिस्सा ना बनने दें।

4. दूसरे की भी सुनें और उन्हें सपोर्ट करें

Advertisment


अगर कोई आपसे आकर किसी डिफिकल्ट सिचुएशन के बारे में डिसकस करता है तो उस इंसान को और टॉक्सिक सवाल पुंछ कर उसके फीलिंग्स शट ना करें हो सकता है की आपके सिर्फ सुनने या उस इंसान के सपोर्ट में खड़े होने से ही उस इंसान की प्रोब्लेम्स थोड़ी हद तक सोल्वे हो जाए। इसलिए हर किसी की तकलीफ को सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें।

5. अपने फीलिंग्स को नोटिस करें



सोशल मीडिया में पॉजिटिव इंस्पिरेशन वाले कई एकाउंट्स हैं जिनको आप फॉलो कर सकते हैं। इनको फॉलो करने के साथ-साथ ये भी ध्यान दें की आप कैसा महसूस कर रहे हैं। अगर कुछ पोस्ट्स को देख कर आप गिल्ट या शर्म फील करते हैं तो फिर ये टॉक्सिक पॉसिटिविटी का हिस्सा हैं। ऐसे सिचुएशन में अपने सोशल मीडिया के यूज़ को कम कर दें। चाहे कुछ भी हो अपने फीलिंग्स को हमेशा सर्वपरि रखें।
#फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment