Advertisment

Love Career Balance : अपने करियर के साथ लव लाइफ को कैसे बैलेंस करें ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


1. बाउंड्रीज रखें


सभी के लिए कैरियर जरूरी होता है इसीलिए आप एक बाउंड्री बना ले कि आपको कब कौन सा काम करना है। जैसे कि आप अपने पार्टनर के साथ टाइम बना ले या आप कब बात करेंगे और कितने बजे मिलेंगे। जब आप उनसे बात करे तो अपनी सारी टेंशन भी उनसे शेयर करें, ताकि वह समझ सके कि आप पर कितना ज्यादा काम है। ऐसा करने से अगर आप 1 दिन बात नहीं कर पाएंगी तो आपकी परिस्थिति को समझने की कोशिश कर सकते हैं।
Advertisment


2. अपने करियर से जुड़ी बात करें


Advertisment
रिलेशनशिप में अक्सर झगड़ा बात ना शेयर करने की वजह से होती है। आप उनसे अपनी प्रॉब्लम बताएं कि आपको उनकी कोन सी आदत नहीं पसंद है जिसके कारण आपके कैरियर पर प्रभाव पड़ता है। अगर आप साथ में रहते हैं तो अपने पैसे की बात कर लें कि आप दोनों मिलकर कितना पैसा खर्च करेंगे।


3. एक दूसरे के लिए समय निकालें

Advertisment

अक्सर हम काम के कारण एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन समय निकालना जरूरी होता है इसीलिए आप 1 दिन चुने जिस दिन आप फ्री रहते हो या अपने पार्टनर साथ मिल सकते हो। रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए समय बिताना सबसे जरूरी होता है। इसीलिए जिस दिन आप मिले उस दिन बाहर घूमने और साथ में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं।


4. ऑफिस का टेंशन घर में ना लाएं

Advertisment

कई बार ऐसा होता है कि हमारे जॉब में ऐसा कुछ हो जाता जिससे मूड खराब हो जाता है। और इस मूड खराब का गुस्सा हम अपने पार्टनर पर निकालते है। लेकिन ऐसा करना गलत है आप अपने पार्टनर से उस बारे में शेयर करें ना कि ऑफिस का गुस्सा उन पर निकाले। ऐसा करने से आपका दिल हल्का होगा और रिलेशनशिप भी सही रहेगा।
रिलेशनशिप
Advertisment