Advertisment

एक अंडरस्टैंडिंग पार्टनर बनने के लिए अपनाएं ये 5 तरीकें Understanding Partner

author-image
Swati Bundela
New Update
एक अंडरस्टैंडिंग पार्टनर का होना किसी भी रिलेशनशिप का एक बहुत ही बड़ा प्लस पॉइंट होता है। रिलेशनशिप को सही दिशा में ले जाने के लिए भी ये बहुत ज़रूरी है कि आपका पार्टनर आपके काम और सोच के साथ-साथ आपसे जुड़े हर पहलु को लेकर अंडरस्टैंडिंग हो। जब ऐसे हालत रहते हैं तो चाहे कुछ भी हो जाए आपके रिलेशनशिप में क्रैक्स आने की सम्भावना भी घट जाती है।

Advertisment


इन 5 तरीकों से बन सकते हैं आप एक बेहतर अंडरस्टैंडिंग पार्टनर:

1. अपने पार्टनर के लिए रहें अटेंटिव

Advertisment


अपने पार्टनर की हर बात को लेकर अगर आप अटेंटिव रहते हैं तो इससे न सिर्फ उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट होता है बल्कि उनको काफी मोटिवेटेड भी फील होता है। इसलिए अपने रिलेशनशिप में अंडरस्टैंडिंग लाने के लिए सबसे पहला स्टेप है अपने पार्टनर को पूरी तरह से अटेंशन देना ताकि उन्हें आपकी कमिटमेंट को लेकर कभी कोई शक ना रहे।

2. कम्प्लेंट्स को अवॉयड करें

Advertisment


हर बात पर कंप्लेंट करना एक टॉक्सिक रिलेशनशिप की निशानी है। इसलिए अपने रिलेशनशिप से इसको बचाने के लिए इस आदत को सुधारें। अपने पार्टनर की कुछ गलतियों को इग्नोर करने की कोशिश करें और कुछ के लिए उनको समझाने की भी कोशिश करें। हर बात पर उनसे झगड़ा करने से आप दोनों का ही नुक्सान होगा।

Advertisment

3. अपनी लाइफ खुद मैनेज करें



अगर आप अपने लाइफ मैनेजमेंट के लिए भी अपने पार्टनर पर डिपेंडेंट हैं तो काफी जल्दी आप दोनों के बीच के सम्बन्ध खट्टे हो सकते हैं। इसलिए ऐसी आदतों को सुधारें और खुद के लिए रेस्पोंसिबल बनना सीखें। जॉब आप और आपके पार्टनर के खुद के प्रोब्लेम्स नहीं होंगे तो आपके रिलेशनशिप में अंडरस्टैंडिंग बेटर ज़रूर होगी।

Advertisment

4. अपने आइडियाज इम्पोज़ ना करें



अपने पार्टनर पर किसी भी तरह का दबाव ना बनायें। उनपर अगर आप अपने आइडियाज या बिलीफ्स थोपेंगे तो इससे आप दोनों के बीच मनमुटाव ही बढ़ेगा। ऐसे में हो सकता है कि आपको खुश करने के लिए आपके पार्टनर ने आपकी बात मान भी ली, लेकिन उनकी एक्चुअल फीलिंग्स तो आप कभी नहीं समझ पाएंगे।
Advertisment


5. सोशल लाइफ को रेस्पेक्ट दें



हर किसी की सोशल लाइफ उनके स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। इसलिए अपने पार्टनर की सोशल लाइफ को रेस्पेक्ट देने की कोशिश करें और इसका भी ख्याल रखें कि आप उन पर किसी तरह की बंदिश नहीं लगा रहे हैं। इसके अलावा उनकी प्राइवेसी का भी सम्मान करें।
रिलेशनशिप
Advertisment