Help In Household Work: इन 5 तरीकों से बढ़ावा दें बच्चों को घर के काम करने के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. जितना जल्दी हो सके उन्हें इन्वॉल्व करें


बच्चों को किस उम्र से काम दें ये बहुत से पेरेंट्स का सवाल रहता है। इसलिए बच्चों को जितनी कम उम्र से आप इन्वॉल्व कर पाए उतना अच्छा रहेगा। आप ये देख कर हैरान भी हो सकते हैं की कम उम्र में बच्चे कितना अच्छा से काम कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें की आप उनको किसी काम को करने के लिए पर्याप्त समय दें। 2 साल की उम्र के बाद आप बच्चों को कई तरह से सीखा सकते हैं घर के काम।
Advertisment

2. उनको एक बार में एक ही काम दें


अगर आप एक बार में ही बच्चे को बहुत सारा काम दे देंगे तो हो सकता है की वो इससे ओवरव्हेलम हो जाए। इसलिए एक बार में एक ही काम का एक ही स्टेप सीखाएं। जैसे अगर आप अपने बच्चे को एक दिन कपड़े फोल्ड करना सीखा रहे हैं तो एक दिन में उन्हें एक ही पैटर्न सीखाएं ताकि ये उन्हें याद रहे और काम ख़त्म होने के बाद उन्हें अचीवमेंट भी महसूस हो।
Advertisment

3. बच्चों को काम करने के लिए अच्छे से पूंछे


अपने बच्चों से अगर आप कोई काम करवाना चाहते हैं तो इसके लिए उनसे अच्छे से पूंछे ताकि उन्हें अपनी इम्पोर्टेंस फील हो। अगर कभी आपका बच्चा किसी काम को करने से मन करता है तो उस पर गुस्सा होने के बजाए उसकी बात को मान लें। इससे ये होगा की जब वो सामने से मदद करने आएंगे तो उनकी
Advertisment
हेल्प सिंसियर होगी।

4. उनके मूड को चेक करके काम दें

Advertisment

अगर आपका बच्चा अच्छे मूड में नहीं है तो उससे ज़बरदस्ती कोई काम करने ना दें। इस बात का भी ध्यान रखें की कही आपका बच्चे के खेलने का समय तो नहीं हुआ है या फिर वो कुछ ऐसा तो नहीं कर रहा है जिससे उसको ख़ुशी मिलती है। अगर ऐसा कुछ है तो अपने बच्चे से इस बीच कोई काम ना कहें।

5. बच्चों को ऑप्शंस दें

Advertisment

अपने बच्चों को आप दो या उससे ज़्यादा ऑप्शंस दे सकते हैं काम के ताकि उन्हें एहसास हो की यहाँ उनके कण्ट्रोल में भी कुछ है। ऐसा करने से उन्हें ये भी समझ में आएगा की वो आपके साथ टीमवर्क में काम कर रहे हैं। ये टीमवर्क की भावना उनके ज़िन्दगी में जितनी जल्दी आए उनके लिए उतना अच्छा है। इस बात का भी ध्यान रखें की काम ख़त्म होने के बाद आप बच्चों का धन्यवाद अक्रें और उनके काम को अप्प्रिशियेट भी करें।
पेरेंटिंग