Advertisment

Menstrual Hygiene : 5 बातें जो आपको मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में पता होनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
साफ सफाई का होना हमारी नॉर्मल हेल्थ और मेंस्ट्रुअल हेल्थ दोनों के लिए ही बहुत जरूरी है। लेकिन कई महिलाएं ये नहीं जानती कि मेंस्ट्रुअल हाइजीन को उन्हें कैसे बनाए रखना चाहिए। साथ भी मेंस्ट्रुअल हाइजीन के भी अपने कुछ रूल्स और रेगुलेशंस होते हैं जो पता होने ज़रूरी हैं तो आइए जानतें हैं मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में ज़रूरी बातें -

Advertisment

मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में ज़रूरी बातें -



1. खुद को निरंतर रूप से साफ करें

Advertisment


पीरियड्स के दौरान हमारे वजाइना के आस पास के हिस्से में हमेशा नमी रहती है और इस कारण आपको काफी चिप चिप महसूस होती है। आप कोशिश करें कि बार बार अपने प्यूबिक एरिया को पानी से साफ करती रहें वरना कोई इन्फेक्शन या पीरियड स्मेल को झेलना पड़ सकता है।

2. पैड्स या टैंपोन को रेगुलरली बदलें

Advertisment


ध्यान रखें कि आप अपना हर पैड कम से कम हर 8 घंटों में बदलें। इससे आपका प्यूबिक एरिया क्लीन रहने के साथ साथ इन्फेक्शन से भी रहेगा।



जब आप लंबे समय तक पैड या टैंपोन का इस्तेमाल करती हैं तो इसमें इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और ये वजाइनल इन्फेक्शन कर सकते हैं।
Advertisment


3. वजाइना से एनस तक स्वाइप करें



पीरियड्स की ब्लीडिंग के दौरान जब आप बैठते या लेटते हैं तो इससे होता ये है कि आपका ब्लड जो वजाइना से निकला है वो पीछे की ओर चला जाता है जिसके लिए आपको अपने एनस की लाइनिंग को साफ करना जरूरी हैं।
Advertisment


4. एक समय पर बहुत सारे पीरियड प्रोडक्ट्स न इस्तेमाल करें



अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो आज
Advertisment
टैंपोन तो कल पैड और परसों मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर रहीं हैं तो ऐसा ना करें।



एक पीरियड साइकिल के समय एक ही प्रोडक्ट इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि अगले पीरियड साइकिल पर ही दूसरा कोई प्रॉडक्ट इस्तेमाल करें।
Advertisment


5. वजाइना के लिए साबुन का इस्तेमाल न करें



अगर आप अपने वजाइना को क्लीन रखने के लिए उसकी सफाई करती हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन वजाइना को क्लीन करते वक्त साबुन का इस्तेमाल ना करें।



साबुन में वजाइना के लिए काफी हार्ष इंग्रेडिएंट्स मौजूद हो सकते हैं।



तो ये थे 5 तरीके जिनसे आप अपनी मेंस्ट्रूअल हाइजीन को मेंटेन कर सकते हैं।
सेहत
Advertisment