Advertisment

Pubic Hair Removal Ways : प्यूबिक हेयर हटाने की 5 बेहतरीन तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
प्यूबिक हेयर हटाना या ना हटाना किसी भी इंसान की पर्सनल चॉइस होती है। प्यूबिक हेयर का होना आपके शरीर को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाता है बल्कि ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। हालांकि कुछ लोग जो अपनी मर्जी से प्यूबिक हेयर हटाना चाहते हैं उनके लिए 5 तरीके कुछ इस प्रकार हैं

Advertisment

प्यूबिक हेयर हटाने के 5 आसान तरीके



1. शेविंग

Advertisment


प्यूबिक हेयर से निजात पाने के लिए सबसे आसान तरीका शेविंग ही माना जाता है। इसके लिए आपको सिर्फ एक साफ़ रेजर और क्रीम या जेल की ज़रूरत होती है।



शेविंग के दौरान इन्फेक्शन से बचने के लिए याद रखें ये ज़रूरी बातें
Advertisment




  • रेजर को डिसिंफेक्ट ज़रूर करें


  • बालों को गीला करके साफ़ करें ताकि आसानी हो।


  • कट्स के चांस कम करने के लिए नेचुरल क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें


  • हर स्वाइप के बाद रेजर को साफ करें


  • शेविंग की स्पीड को धीमा ही रखें।




Advertisment

2. ट्रिमिंग



बालों को ट्रिम करना भी काफी आसान होता है। इससे आपके सिर्फ ऊपरी बाल हलके हलके छंट जाते हैं। इससे कट्स के खतरे भी कम होते हैं क्योंकि कैंची आपकी स्किन जल्दी नहीं छूती है।

Advertisment


आसानी से ट्रिमिंग करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें



  • अपनी कैंची को डिसिंफेक्ट करें।


  • ट्रिमिंग के वक्त प्यूबिक हेयर सूखे होने चाहिए


  • बालों को धीरे धीरे काटें


  • कैंची को कहीं सेफ और सूखी जगह पर रखें।


Advertisment


3. डैपिलेटरीज ( हेयर रिमूवल क्रीम )



Advertisment
डैपिलेटरीज जैसी क्रीम एक ओवर द काउंटर केमिकल होता है जो प्यूबिक हेयर अपर लगाने के बाद बालों में मौजूद केराटिन को कमज़ोर कर देती है जिससे बाल आसानी से खुद से ही टूट जाते हैं।



ये काफी आसान तरीका होता है पर इसके अंदर काफी एलर्जिक रिएक्शन वाले केमिकल्स भी मौजूद हो सकते हैं।

4.  वैक्सिंग



वैक्सिंग भले ही एक दर्दनाक प्रक्रिया हो पर ये काफी समय तक प्रभावकारी रहती है। बाकी तरीकों के मुकाबले वैक्सिंग कराने के बाद बाल लंबे समय के लिए उगना बंद हो जाते हैं।

5. ट्वीजिंग



ट्वीजिंग को एक तरह बालों को उखाड़ना भी कहा जाता है। ये काफी दर्दनाक होता है। कोशिश करें कि इसको करने के लिए सबकुछ धीरे धीरे करें।
सेहत
Advertisment