Advertisment

Sex Education: बच्चों को सेक्स के बारे में कैसे समझाएं? जानिए 5 तरीके

author image
Swati Bundela
10 Jul 2021
Sex Education: बच्चों को सेक्स के बारे में कैसे समझाएं? जानिए 5 तरीके
आज के बच्चे एक बहुत ही सेक्सुअलाइज़्ड सोसाइटी में रहते हैं जहाँ वो हर तरह के सेक्सुअल लैंग्वेज, इमेज और बेहेवियर से दिन प्रतिदिन अवगत होते जा रहे हैं। बच्चे सेक्स के बारे में जान कर अपनी उम्र से काफी जल्दी बड़े होते जा रहे हैं। उन्हें ऐसी भी कई चीज़ें समझ में आने लगती है जिन्हें वो हैंडल नहीं कर पाएंगे। बच्चों को सेक्स से भी ज़्यादा ज़रूरी है उनके बॉडी में हो रहें हार्मोनल चैंजेस के बारे में। इसलिए एक पैरेंट होने के नाते अपने बच्चों को जितना जल्दी हो सके अपने बच्चों को सेक्स और बॉडी चैंजेस के बारे में समझाएं। इन 5 तरीको से समझाएं अपने बच्चों को सेक्स के बारे में:

Advertisment

1. जल्दी कर दें बातचीत की शुरुवात



कोशिश करें की आप अपने बच्चे को हर चीज़ के लिए प्रिपेयर करें। आप सेक्स के बारे में जितना जल्दी उसे समझाएंगे, इस बता को लेकर उसकी नौलेज उतनी ज़्यादा बढ़ेगी। कॉमन एक्साम्पल्स देकर अपने बच्चों को सेक्स से जुड़ी हर तरह की बात धीरे-धीरे बताएं ताकि उनको एक बार में ये सारी बातें ओवरव्हेलम ना कर सके।
Advertisment


2. नेगेटिव सेक्सुअलिटी कन्वर्सेशन को करें अवॉयड



अक्सर पेरेंट्स टीनएजर्स से जब सेक्स के बारे में बात करते हैं तो वो काफी नेगेटिव डायरेक्शन में चला जाता है। इसलिए अपने बच्चों को ऐसा बिलकुल ना कहें की सेक्स गलत है या फिर उन्हें ऐसी एक्टिविटीज में इंडल्ज नहीं करना चाहिए। इसके बदले कोशिश करें की आप उन्हें सेक्स से रिलेटेड हर तरह की बात बताएं।
Advertisment


3. बच्चों को एमपॉवर करें



अपने बच्चों को एमपॉवर करने की कोशिश करें। उनके रिलेशनशिप्स को एक्सेप्ट करें और उनके दोस्तों को भी पहचानें और समझें। उनसे सेक्स रिलेटेड बातें शेयर करें और ये भी समझाएं की इसके बारे में खुल कर बात करने में कोई शर्म नहीं है ताकि उन्हें पब्लिक्ली सेक्स के बारे में बात करना गलत ना लगे।
Advertisment


4. बच्चे को मास्टरबेशन के बारे में बताएं



प्यूबर्टी के बाद सेक्सुअल प्लेशर से जो हमारा पहला संपर्क होता है वो मास्टरबेशन के थ्रू ही होता है। मास्टरबेशन को लेकर बच्चों में ज़्यादा जागरूकता नहीं होती है इसलिए कई बार वो इस कारण शर्मिंदा फील कर सकते हैं। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की आप पाने बच्चों को मास्टरबेशन,
Advertisment
ओर्गास्म और सेक्सुअल प्लेशर के बारे में बताएं।

5. एवरीडे मोमेंट्स को करें यूज़



अगर आप कोई मूवी देख रहे हैं तो उसके बीच में आप सेक्स सीन्स के दौरान अपने बच्चों को आप सेक्स के बारे में समझा सकते हैं। वैसे ही अगर आपके फैमिली में कोई प्रेगनेंसी हो तो इसके थ्रू भी आप अपने बच्चों को सेक्स के बारे में समझ सकते हैं। इस सेक्स एजुकेशन को काफी सीरियसली लें और अपने बच्चे तक सही इनफार्मेशन पहुंचाएं।
Advertisment
Advertisment