ऐसी बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में है जो साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक है। इनमें बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स ने काम किया है और यह हिट भी रही हैं। इन फिल्मों के प्लॉट और स्टोरी बेहतरीन हैं। इसलिए मलयालम, कन्नड़, तेलुगू जैसी भाषाओं में होने के बावजूद इनका हिंदी रिमेक बनाया गया।
बॉलिवुड हिट रीमेक में राउडी राठौर, हाउसफुल 2, बॉडीगार्ड, सिंघम और रेडी जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल है। शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी फिलहाल में ही रिलीज हुई है। यह भी एक साउथ इंडियन फिल्म का बॉलीवुड रिमेक है।
ये 5 साउथ इन्डियन बॉलिवुड रिमेक कभी भूलकर भी ना देखें -
- यंगिस्तान
यंगिस्तान 2014 में आई साउथ इंडियन फ़िल्म का हिंदी रिमेक है। इसमें जैक्की भगनानी, नेहा शर्मा और फारुख शेख ने कमाल की एक्टिंग की है। यह कहानी अर्जुन प्रसाद नामक आदमी के बारे में है। वह अपने पिता की मुख्य मंत्री की गद्दी पर बैठता है और करप्शन के खिलाफ लड़ता है। लेकिन इस फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिला।
2. तेवर
तेवर 2015 में हिंदी भाषा में रिलीज हुई। यह साउथ इंडियन फिल्म ओक्कडू (2003) का हिंदी रिमेक है। इसमें अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल निभाया है। महेश बाबू, मनीषा चावला और प्रकाश राज इसकी ओरिजिनल फिल्म में काम कर चुके हैं। यह एक बॉक्स ऑफिस हिट रही थी लेकिन यह हिंदी सिनेमा में कोई कमाल नहीं दिखा पाया।
3. ओके जानू
ओके जानू 2017 में आई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। यह मानी रतनाम की तमिल मूवी ओ कढ़ाल कन्मानी की हिन्दी रीमेक है। इसमें आदित्य रॉय और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया है। यह फिल्म एक यंग कपल के लाइव इन रिलेशनशिप के बारे में है। इसकी ओरिजिनल बहुत ही अच्छा रिस्पांस जुटाया था लेकिन इसका रीमेक कुछ खास काम नहीं कर पाया।
4.लक्ष्मी
लक्ष्मी एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जो 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी हम भूमिका में रहे। यह तमिल फिल्म कंचना (2011) कार रीमेक है। इसके कई रीमेक बन चुके हैं जैसे कन्नड़ में कल्पना, बंगाली में मायाबिनी और सिन्हाला में माया।
5. बच्चन पांडे
बच्चन पांडे 2022 में रिलीज हुई एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस ने काम किया है। यह 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म जिगर्थंडा का रिमेक है। इसकी स्टोरी साउथ कोरियन फिल्म 'ए डर्टी कार्निवल' से प्रेरित है। बच्चन पांडे पहले तमिल फिल्म वीरम का रिमिक्स बनने वाला था लेकिन बाद में प्रोड्यूसर्स ने इसकी स्टोरी लाइन बदलने का सोचा। इस रीमेक में कुछ अलग बात है। लेकिन फिर भी यह देखने के लिए इतनी अच्छी नहीं।