5 Years Of Udta Punjab : आलिया भट्ट ने किया उड़ता पंजाब के 5 साल पूरे होने का सेलिब्रेशन

author-image
Swati Bundela
New Update

आलिया भट्ट का "उड़ता पंजाब" सेलिब्रेशन


2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब में आलिया भट्ट शाहिद कपूर करीना कपूर और दिलजीत दोसांज को मुख्य किरदारों में देखा गया था।

इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म के दौरान कि कुछ बिहाइंड द सींस वीडियोस पोस्ट की है।

उड़ता पंजाब की BTS वीडियोस


उड़ता पंजाब की बीटीएस वीडियोस में आलिया को उनकी वैनिटी वैन में देखा जा सकता है जहां वह अपने कैरेक्टर के लिए तैयार हो रही थी। इसमें फिल्म से जुड़े काफी सारे अच्छे पल भी शामिल हैं।

फिल्म उड़ता पंजाब


अगर फिल्म की बात करें तो उड़ता पंजाब मुख्य तर से एक बिग शॉट सिंगर, एक माइग्रेंट लेबरर, एक डॉक्टर और पुलिस की कहानियों के आसपास घूमती है।

हालांकि इस फिल्म में बॉलीवुड पर हिट होकर ही दिखा दिया था कि ऐसे कंट्रोवर्शियल इश्यूज भी लोगों को जागरूक करने के लिए सामने लाने चाहिए।

इस फिल्म की बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी इसके बाद भी इस फिल्म का हिट होना बड़ी बात थी।

आलिया का फिल्म में किरदार


इस फिल्म में आलिया भट्ट में माइग्रेंट लेबर का किरदार निभाया था। यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया था और इसी के बाद लोगों को आलिया की एक्टिंग में दम नजर आने लगा था।

यह फ़िल्म आलिया की सभी हिट फिल्मों में से एक है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।

आलिया की आने वाली फिल्में


आलिया ने कोविड19 के दौरान अपना काम फिर से कंटिन्यू कर दिया है। आलिया को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में जल्द ही रणबीर कपूर के साथ देखा जायेगा। इस फिल्म में आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय को भी देखा जाएगा।
एंटरटेनमेंट