Advertisment

5 तरीक़े नवरात्री को सच्ची भावना से मनाने के

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. नवरात्री में बच्चों को महिलाओं का आदर सिखायें


नवरात्री पूरी तरह से दुर्गा माता पर केंद्रित है जिन्हें महिलाओं की ताक़त के रुप में बताया जाता है. हमारे लिये यह जरुरी है कि हम इस त्यौहार के दौरान अपने बच्चों को इसके ज़रिये महिलाओं का आदर करना सिखायें. हम बतायें कि महिलाओं की ताक़त क्या होती है और किस तरह से एक मां अपने बच्चों के लिये त्याग करती है. इसलिये यह जरुरी हो जाता है कि हम महिलाओं को सम्मान दे और सड़क पर दिखने वाली हर महिला को आदर से देंखे.
Advertisment

2. महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बारे में बतायें


इस समय हम जब दुर्गा माता की शक्ति के बारे में बता रहे है तो हमारी कोशिश होना चाहिये कि हम अपने बच्चों और समाज में लोगों को प्रेरणा दे कि वह महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का रोकने में मदद करें. जिस समय भी हमें कोई महिला मुश्किल में नज़र आये तो हमें फौरन उसकी मदद करनी है. हम उन्हें बता सकते है कि महिलायें किस तरह के अपराधों का सामना करती है और हमें उन्हें कैसे बचाना है.
Advertisment

3. शिक्षा में सहयोग


इस पर्व के दौरान हम लोगों को बता सकते है कि हमारे समाज में आसपड़ोस में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें शिक्षा नही मिल पाती है. इस पर्व के दौरान हम यह प्रतिज्ञा करे कि हम कुछ बच्चों या बड़ों को भी शिक्षा देने की कोशिश करेंगे जिन्हें वह नसीब नही होती है. अगर हमारी कोशिश से अगर एक भी बच्चा स्कूल पहुंचता है तो सही मायने में हमारी नवरात्री मनेंगी.
Advertisment

4. भेदभाव के मिटाने की शिक्षा


- यह वह समय होता है जब हम पूरी तरह से अपने परिवार के साथ पर्व मनाने में व्यस्त रहते है. इस दौरान जब परिवार के सदस्य उपवास रखते है तो हमारे लिये यह वक़्त अच्छी शिक्षा देने का भी हो सकता है. हम कोशिश करें के समाज में फैल रहे भेदभाव को इसी समय ख़त्म करने का संकल्प लें. यह एक दिन में ख़त्म नही होगा लेकिन इस समय मिली इस शिक्षा का उपयोग साल भर किया जा सकता है.
Advertisment

5. दान देने की आदत डालें


इस समय हम आपने और परिवार के लिये ज्यादा से ज्यादा पैसे कपड़े और दूसरे सामानों पर करते है. नवरात्री वह समय है जब हम औरों के बीच दान देने को प्रोत्साहन करें. हम अपने और अपने परिवार पर हज़ारों रुपये खर्च करते है. हमारी कोशिश होना चाहिये कि हम इस त्यौहार के दौरान उन ग़रीबों के बारे में भी सोचें और उन्हें अपने पैसों में से दान भी दें.
Indian Goddesses Navratri दुर्गा त्यौहार नवरात्री
Advertisment