6 places to visit on Valentine's Day: क्यों न इस बार वैलेंटाइन डे कुछ अलग तरीके से बनाया जाये? अपने पार्टनर के साथ खुबसूरत जगहों पे जाकर प्यारी मेमोरीज क्रिएट करी जाएं।अपने वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए आपको कहीं इंडिया से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप इंडिया के अंदर ही रहकर काफी जगहों पे घूम सकते है और प्यारी मेमोरीज क्रिएट कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे पर घूमने लायक 6 बेहतरीन जगह
1.Taaj Mahal : ‘प्यार की निशानी’ कहा जाने वाला ताज महल, वेलेंटाइन डे पे घूमने के लिए बहुत ही खास है। आप अपने लवर को वहा पे घुमाने लेके जा सकते हैं और अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। आप उसे विश्वास दिला सकते हैं की आप भी उसके बेहद प्यार करते हैं और उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।
2. Khan Market : दिल्ली की मशहूर खान मार्केट , किताबो और अपने लग्जरियस आइटम्स के लिए फेमस है। अगर आपका पार्टनर एक बुक लवर है, तो आपके लिए खान मार्केट परफेक्ट जगह है। आप अपने लवर के लिए किताबें, झुमके खरीद सकते हैं, और उन्हें बड़े ही रोमांटिक तरीके से पहना के अपनी फिलिंग्स एक्सप्रेस कर सकते हैं ।
3. Manali: उत्तराखंड में स्थित मनाली, कपल्स की फेवरेट जगह मानी जाती है। मनाली वेलेंटाइन डे के दिन अपने लवर के साथ घूमने जाने के लिए बेहद ही खुबसूरत और प्यारी जगह है। फरवरी इसकी सुंदरता को निहारने के लिए बहुत ही अच्छा समय है, आपको बहुत सारी बर्फ मिलेगी। यह समय आपके लिए एक- दूसरे के करीब आने और साथ में समय बिताने के लिए काफी सही है।
4. Udaipur: उदयपुर लवर्स के लिए बेहद खास शहर माना जाता है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। यह शहर किलो और महलों का घर है, जो राजा और रानी की तरह रोमांस का अनुभव प्रदान करता है |
5. Srinagar: अगर आप वेलेंटाइन डे के लिए घूमने जाना चाहते हैं तो, श्रीनगर की वादियां आपका खुले बाहों से स्वागत कर रहीं हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और ताजा नदियों से सजा श्रीनगर आप और आपके लवर के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन प्लेस है।
6. Goa: गोवा से बढ़िया और क्या जगह हो सकती है वेलेंटाइन डे के लिए। सुनहरे समुद्र बीच से लेके लेट नाइट पार्टीज, रोमांचिक एडवेंचर, यह शहर सब कुछ प्रदान करता है।