/hindi/media/post_banners/Ol2Cz27mCtd0P8Ib9Nvc.jpg)
किसी भी रिलेशनशिप की अपनी कमियां और अपनी अच्छाई होती हैं इसका मतलब ये नहीं कि आप दोनों में से किसी एक चीज को लगातार इग्नोर करते जाएंगे। हर रिलेशनशिप स्पेशल होती है लेकिन उसमें रेड फ्लैग्स दिखने पर हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। तो आइए जानतें हैं रिलेशनशिप में 6 रेड फ्लैग्स जो आपको जरुर पहचानने चाहिएं
किसी भी रिलेशनशिप में पर्सनल स्पेस की जरूरत सभी को होती है और हर पार्टनर को इसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन अपने पार्टनर से अपनी जिंदगी की बड़ी बातें या फैसले छुपाना गलत बात है।
अगर आपका पार्टनर आपसे बिना किसी मतलब के कोई भी बात या सीक्रेट छुपा रहा है तो ये एक रेड फ्लैग होता है।
अक्सर हम सब को लगता है कि छोटी छोटी समस्याओं पर सिर पकड़ कर बैठ जाना गलत बात है लेकिन अगर आपके पार्टनर द्वारा आपकी मेंटल हेल्थ से जुड़ी कोई भी बात इग्नोर की जा रही है तो ये साइन है कि आपके पार्टनर को आपकी मेंटल हेल्थ की परवाह नहीं है।
रिलेशनशिप में बाउंड्रीज और प्राइवेसी का होना जरूरी है जिससे कि गलतफहमियां ना हों और सब कुछ अच्छे से चले। लेकिन अगर आपके पार्टनर आपकी बाउंड्रीज को क्रॉस कर रहें हैं या उसकी वैल्यू नही कर रह हैं तो ये एक रेड फ्लैग है।
कभी कभी वायलेंट होना या हमेशा वायलेंट रहना, दोनों ही आपकी रिलेशनशिप और आपके लिए बिल्कुल नही नहीं है। कोशिश करें कि ऐसे रिलेशनशिप में कॉम्प्रोमाइज नहीं करें और इससे बाहर निकलें।
किसी भी इंसान की जिंदगी के फैसले उसके खुद के हाथों में होने चाहिए। उसके फैसलों की जिम्मेदारी भी उसकी ही होनी चाहिए। इसलिए अगर आपका पार्टनर आपके फैसले लेता है या लेने की कोशिश करता है तो आप इससे बचें।
भले ही पार्टनर कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन आपको अपनी बाकी जरूरतों के लिए आपके दोस्त और परिवार वालों के पास जाना ही पड़े इसलिए कोशिश करें कि उन्हें आप अपने परिवार वालों से दूर न रहने दें।
तो ये थे किसी भी रिलेशनशिप में 6 रेड फ्लैग जो आपको नजरंदाज नहीं करने चाहिएं।
रिलेशनशिप में रेड फ्लैग्स
1. पार्टनर काफी सिक्रेटिव है
किसी भी रिलेशनशिप में पर्सनल स्पेस की जरूरत सभी को होती है और हर पार्टनर को इसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन अपने पार्टनर से अपनी जिंदगी की बड़ी बातें या फैसले छुपाना गलत बात है।
अगर आपका पार्टनर आपसे बिना किसी मतलब के कोई भी बात या सीक्रेट छुपा रहा है तो ये एक रेड फ्लैग होता है।
2. आपकी मेंटल हेल्थ को नहीं समझते
अक्सर हम सब को लगता है कि छोटी छोटी समस्याओं पर सिर पकड़ कर बैठ जाना गलत बात है लेकिन अगर आपके पार्टनर द्वारा आपकी मेंटल हेल्थ से जुड़ी कोई भी बात इग्नोर की जा रही है तो ये साइन है कि आपके पार्टनर को आपकी मेंटल हेल्थ की परवाह नहीं है।
3. हेल्थी बाउंड्रीज को नहीं मानते हैं
रिलेशनशिप में बाउंड्रीज और प्राइवेसी का होना जरूरी है जिससे कि गलतफहमियां ना हों और सब कुछ अच्छे से चले। लेकिन अगर आपके पार्टनर आपकी बाउंड्रीज को क्रॉस कर रहें हैं या उसकी वैल्यू नही कर रह हैं तो ये एक रेड फ्लैग है।
4. कभी कभी वायलेंट होना
कभी कभी वायलेंट होना या हमेशा वायलेंट रहना, दोनों ही आपकी रिलेशनशिप और आपके लिए बिल्कुल नही नहीं है। कोशिश करें कि ऐसे रिलेशनशिप में कॉम्प्रोमाइज नहीं करें और इससे बाहर निकलें।
5. आपके लिए फैसले लेते हैं
किसी भी इंसान की जिंदगी के फैसले उसके खुद के हाथों में होने चाहिए। उसके फैसलों की जिम्मेदारी भी उसकी ही होनी चाहिए। इसलिए अगर आपका पार्टनर आपके फैसले लेता है या लेने की कोशिश करता है तो आप इससे बचें।
6. आपको आपके फ्रेंड्स और फैमिली से अलग करते हैं
भले ही पार्टनर कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन आपको अपनी बाकी जरूरतों के लिए आपके दोस्त और परिवार वालों के पास जाना ही पड़े इसलिए कोशिश करें कि उन्हें आप अपने परिवार वालों से दूर न रहने दें।
तो ये थे किसी भी रिलेशनशिप में 6 रेड फ्लैग जो आपको नजरंदाज नहीं करने चाहिएं।