देश में दूसरी कोरोना लहर के प्रभाव से 624 डॉक्टर्स की मौत - IMA ने कहा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

दूसरी लहर में डॉक्टर्स की मौत


IMA ने डॉक्टर की देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से मौत पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब तक देश में कोरोना की दूसरी लहर से 624 डॉक्टर की मौत हो चुकी है।
Advertisment


दिल्ली में डॉक्टर की मौत की संख्या सबसे ज्यादा रही है। दिल्ली में 109 डॉक्टर, बिहार में 96, उत्तर प्रदेश 79, राजस्थान 43, झारखंड 39, आंध्र प्रदेश 34, तेलंगाना 32, गुजरात 31, और वेस्ट बंगाल 30 डॉक्टर्स को खो चुका है ।
Advertisment

IMA ने कहा 2 जून के डाटा तक देश में अलग अलग राज्य मे डॉक्टर की मौतों का डाटा कुछ इस प्रकार है।

पहली लहर में डॉक्टर्स की मौत

Advertisment

पिछले साल कोरोना की पहली लहर से देश में कुल 748 डॉक्टर की मौत हुई थी।

डॉक्टर्स पर हमले

Advertisment

कोरोना के कारण मरने वाले मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर अस्पतालों में पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। हाल ही में असम में 24 लोगों को एक जूनियर डॉक्टर पर अटैक करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
Advertisment

यह अटैक करने वाले लोग कोविद से मरने वाले मरीज के घर वाले थे। इन्होंने मरीज की मौत के बाद जूनियर डॉक्टर को बड़ी ही बर्बरता से मारा और जख्मी किया।

दिल्ली में भी इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्कर्स पर हिंसा के कई मामले सामने आए जिसमें कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा मचाया और वहां मौजूद सभी लोगों पर हमला किया।
Advertisment


डॉक्टर्स पर इस प्रकार हमले होने के कारण कई राज्यों में डॉक्टर धरने पर बैठे हैं और अपने लिए इंसाफ मांग रहे हैं।

दूसरी कोरोना लहर प्रभाव के कारण इस बार मौतों का आंकडा बढ़ा है पर कोरोना महामारी के समय डॉक्टर हमारे लिए वरदान की तरह है। ऐसे में इन्हें किसी भी प्रकार हानि पहुंचाना बड़ी ही शर्मनाक बात है।
न्यूज़