New Update
एक अहम फायदा मोबाइल फ़ोन और ऍप्स का यह भी है की आजकल के नए माता-पिता के लिए पेरेंटिंग ऍप्स नए माता -पिता के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए है ।
रिसर्च का रिजल्ट
एक नयी स्टडी में यह साबित हुआ की आजकल की नयी माताएँ अपने परिवार और बच्चों की देखभाल के लिए मोबाइल पर निर्भर है ।
पुरानी माताओं के मुकाबले नई माताएँ ज़्यादातर मोबाइल के प्रयोग पर निर्भर है।
एक सर्वे में, यूगो ने उन माताओं का इंटरव्यू लिया जिनके बच्चे 12 महीने से 18 महीने के उम्र के बीच है और फिर उनको दो भागो में बाँट दिया- नयी और पुरानी माताओं में।
जिनके बच्चे 12 महीने से 3 साल तक की उम्र के बीच आते है उन माँओं को यंग मदर्स कहा जाता है ।रीसर्चर्स ने तक़रीबन 200 माताओं पर यह सर्वे किया ।
इस सर्वे से स्पष्ट रूप से एक बात तो साबित हो ही जाती है की माताएँ अपने परिवार के पालन पोषण के लिए काफी हद तक ऑनलाइन निर्भर है ।
टेक्नोलॉजी माँओं को सशक्त करती है। वह उन्हें वह सब जानकारी देने में सहायक है जो बच्चों की परवरिश के लिए ज़रूरी है।
टेक्नोलॉजी पर विश्वास
इस रिसर्च में बहुत सी माताओं से यह पता चल है की आजकल की माताओं की टेक्नोलॉजी पर पूरा भरोसा है।
नए - नए माता पिता बने प्रिंस हैरी और मेघन मार्कले आजकल इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। ये दोनों अपने नन्हे मेहमान के साथ खिचाई हुई नयी तस्वीरों में काफी अच्छे दिख रहे है । अगर बात की जाए नयी माँ बनी मेघन मार्कले की तो वो अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान इंटरनेट पर छाई हुई थी। और तो और अपने नए बच्चे के साथ फोटो खीचाते समय मेघन मार्कले सफ़ेद रंग की सिंपल ड्रेस में बिना मेकअप के काफी खूबसूरत लग रही थी ।