Advertisment

70 प्रतिशत माताएँ अपने बच्चे के पालन पोषण के लिए इंटरनेट पर निर्भर है : सर्वे

author-image
Swati Bundela
New Update
मोबाइल फ़ोन आजकल की दुनिया में इंसानो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है।चाहे वो हमारा घर का कोई काम हो या कोई प्रोफेशनल काम । मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।

Advertisment


एक अहम फायदा मोबाइल फ़ोन और ऍप्स का यह भी है की आजकल के नए माता-पिता के लिए पेरेंटिंग ऍप्स नए माता -पिता के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए है ।

रिसर्च का रिजल्ट

Advertisment


एक नयी स्टडी में यह साबित हुआ की आजकल की नयी माताएँ अपने परिवार और बच्चों की देखभाल के लिए मोबाइल पर निर्भर है ।



पुरानी माताओं के  मुकाबले नई माताएँ ज़्यादातर मोबाइल के प्रयोग पर निर्भर है।
Advertisment




एक सर्वे में, यूगो ने उन माताओं का इंटरव्यू लिया जिनके बच्चे 12 महीने से 18 महीने के उम्र के बीच है और फिर उनको दो भागो में बाँट दिया- नयी और पुरानी माताओं में।

Advertisment


जिनके बच्चे 12 महीने से 3 साल तक की उम्र के बीच आते है उन माँओं को यंग मदर्स कहा जाता है ।रीसर्चर्स ने तक़रीबन 200 माताओं पर यह सर्वे किया ।



इस सर्वे से स्पष्ट रूप से एक बात तो साबित हो ही जाती है की माताएँ अपने परिवार के पालन पोषण के लिए काफी हद तक ऑनलाइन निर्भर है ।
Advertisment


टेक्नोलॉजी माँओं को सशक्त करती है। वह उन्हें वह सब जानकारी देने में सहायक है जो बच्चों की परवरिश के लिए ज़रूरी है।



Advertisment

टेक्नोलॉजी पर विश्वास



इस रिसर्च में बहुत सी माताओं से यह पता चल है की आजकल की माताओं की टेक्नोलॉजी पर पूरा भरोसा है।



नए - नए माता पिता बने प्रिंस हैरी और मेघन मार्कले आजकल इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। ये दोनों अपने नन्हे मेहमान के साथ खिचाई हुई नयी तस्वीरों में काफी अच्छे दिख रहे है । अगर बात की जाए नयी माँ बनी मेघन मार्कले की तो वो अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान इंटरनेट पर छाई हुई थी। और तो और अपने नए बच्चे के साथ फोटो खीचाते समय मेघन मार्कले सफ़ेद रंग की सिंपल ड्रेस में बिना मेकअप के  काफी खूबसूरत लग रही थी ।
#फेमिनिज्म
Advertisment