Advertisment

Makeup Tips : यदि आप भी मेकअप बिगिनर हैं, तो जरूर अपनाएं ये टिप्स

author-image
Vaishali Garg
New Update
makeup

आज कल मेकअप करना सभी को बेहद पसंद होता है। मेकअप आपको खुबसूरत देखने में मदद करता है। फिर चाहे आप डे मेकअप करें या फिर नाइट मेकअप करें। बहुत से लोगों को डेली ही मेकअप करना पसंद होता है। हालांकि, मेकअप एक तरह का आर्ट है जिसमें बहुत से लोग टैलेंटेड नहीं हैं और इसमें प्रो बनने में समय और मेहनत लगती है। जब हम मेकअप करना सीखते हैं तो उस दौरान हम बहुत सारी गलतियां करते हैं, लेकिन वह गलतियां यदि एक मेकअप रूम या अपने घर तक सीमित हो तो बहुत अच्छा है, लेकिन यदि ऐसा गलत मेकअप करके हम बाहर जाते हैं तो हम हंसी के पात्र बन जाते हैं।

Advertisment

आजकल मेकअप हर किसी के लिए इतना जरूरी हो गया है कि बहुत से लोग तो बिना मेकअप किए 1 दिन भी नहीं रह पाते हैं। लोग सिर्फ महिलाओं को कहते हैं कि महिलाएं मेकअप करती हैं यदि आपको ना बताओ तो हम बता दें कि बहुत सारे बॉलीवुड एक्टर्स भी मेकअप करते हैं। हां यह बात जरूर है कि अधिकतर महिलाएं मेकअप करना पेपर करती हैं फिर चाहे वह ऑफिस जा रही हूं या फिर स्कूल कॉलेज आजकल हर कोई मेकअप करता है। यदि आप भी मेकअप की शौकीन है और मेकअप की टिप्स की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं, आज के इस ब्लॉग में हम आपको 8 मेकअप की टिप्स बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होंगी।

8 Makeup Tips For Beginners-
⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

1. सही फाउंडेशन का चुनाव करें

Advertisment

एक अच्छा फिनिश पाने के लिए अपने कलर का फाउंडेशन का यूज करना बहुत जरूरी है। सही फाउंडेशन शेड का पता करने का सबसे अच्छा तरीका है कि फाऊंडेशन आपके कलर से मैच खाता है या फिर नहीं, इसे हाथ में न लगाकर अपनी जॉलाइन पर लगा के चैक करें। क्योंकि आपके हाथों का कलर आपके चेहरे से काफी अलग होता है।  

2. मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं

स्किन को मॉइस्चराइज़ करना बहुत जरूरी है, यदि न करें तो इससे आपकी स्किन फटी, बेजान और थकी हुई दिखती है। आपको अपनी स्किन को हाइड्रेट करने और इसे फ्रेश और न्चुरल दिखने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है, एक अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़्ड चेहरा आपके मेकअप के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

Advertisment

3. कंसीलर का सही इस्तेमाल करें

कंसीलर, जो डार्क सर्कल्स और अन्य दागों को कवर करने के लिए प्रयोग किया जाता है, बहुत सेलो कंसीलर को पूरे फेस में अप्लाई करते हैं लेकिन आपको बता देंगे गलत है यह सिर्फ डार्क सर्कल्स डार्क स्पॉट्स में अप्लाई किया जाना चाहिए यदि यह पूरे फेस में यूज़ किया जाए तो आपका जो पैसे वह बहुत ज्यादा अननेचुरल देखता है और आपके चेहरे को बहुत ज्यादा परतदार दिखाता है जो कि एक अच्छे मेकअप की निशानी नहीं है।

4. अपने मेकअप को अच्छी तरीके से ब्लेंड करें

Advertisment

आप कितना ही अच्छा कंपनी का मेकअप आइटम क्यों ना ले लेकिन यदि आप उसे अच्छी तरीके से ब्लेंड नहीं करते हैं तो वह बिल्कुल अच्छा नहीं दिखता है फेस पर। आज कल मार्केट में बहुत सारे ब्लेंडर अवेलेबल है, ब्रशइज अवेलेबल है , मेकअप ब्लेंड के विभिन्न विभिन्न प्रकार है, और आप यदि नहीं इन सब का यूज करना नहीं चाहते हैं तो आप अपनी उंगलियों की मदद से भी अपने मेकअप को ब्लेंड कर सकते हैं बहुत हल्के हल्के से अपने उंगलियों को टैप करें फेस पर।

5. ब्लश को सही तरीके लगाएं

ब्लश आपके चेहरे को चमकदार बनाता है। लेकिन ब्लश लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि पूरे चेहरे पर ब्लश ना लगाएं बहुत ही कुछ पॉइंट्स पर इसका प्रयोग करें जैसे इसे  अपने चिन पर, नोज पर एप्लाई करें। ब्लश लगाते वक्त हमेशा ब्लश वाला ब्रश या फिर अपनी उंगलियों से बहुत ही आराम से ब्लश को लगाएं।

Advertisment

6. आईशैडो का सही कलर चुने

यदि आप बिगनर हैं और आप मेकअप में आय शैडो भी अप्लाई करना चाहते हैं तो इस बात का बहुत ध्यान दें कि आप वही आईशैडो का कलर उपयोग करें जो आपकी स्किन से, आपके आउटफिट से, आपके मेकअप से मैच करता हो, अलग कलर का आईशैडो आपको बहुत ही अजीब दिखा सकता है और आईशैडो को बिल्कुल हल्के हाथों से या ब्लेंडर से बहुत आराम से लगाएं।

7. सही तरीके की लिपस्टिक का चुनाव करें

Advertisment

मेकअप का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होता है लिपस्टिक इसलिए बहुत जरूरी है कि आप इसको सही तरीके से सबसे पहले तो अप्लाई करें, लिपस्टिक लगाने के पहले हमेशा लिप पेंसिल का यूज़ करें, यदि आपने दिन में मेकअप किया है तो ज्यादा डार्क कलर के लिपस्टिक शेड्स को उपयोग करने से बचें, अपने आउटफिट से कंट्रास्ट मैच करके लिपस्टिक का चुनाव करें। हर बार मेकअप के समय रेड लिपस्टिक लगाना जरूरी नहीं है इस बात का ध्यान रखें।

8. गर्मियों में वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

वैसे तो बहुत से लोगों को गर्मियों में मेकअप करना नहीं पसंद होता है। लेकिन बहुत से ऐसे फंक्शंस हो जाते हैं जब मेकअप करने की आवश्यकता पड़ ही जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गर्मी के कारण यदि हम बिना वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करते तो पानी जैसे बह जाता है, हमारे फेस को बहुत ही डार्क और अजीब दिखाता है, इसलिए यदि आप गर्मियों में मेकअप कर रहे हैं तो पहली बात तो यह की बहुत कम प्रोडक्ट्स का यूज़ करें, और आप जिन प्रोडक्ट्स का यूज करें वह ध्यान दें कि वह वॉटरप्रूफ ही हो।

Makeup Tips
Advertisment