Advertisment

Abortion Pills Side Effects : अबॉर्शन वाली गोलियां खाने के साइड इफ़ेक्ट

अनचाहे प्रेग्नेंसी को खत्म करने के कई सारे उपाय किए जाते है। इन्ही में से एक तरीका है, अबॉर्शन की गोली, इन गोलियां को खाने से महिलाओं को शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्‍ग टर्म दोनों ही तरह से सेहत पर असर होता है। आए जानते है हैल्थ ब्लॉग मे-

author-image
New Update
Birth Control Pills

Pills

Abortion Pills Side Effects: महिलाओं के लिए माँ बनना बहुत ही सुखद अनुभव होता है, लेकिन जब बिना किसी तैयारी के महिलाएं प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तो दिक्कत हो जाती है। ऐसे में बहुत महिलाएं अपने अनचाहे प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाती हैं। अनचाहे प्रेग्नेंसी को खत्म करने के कई सारे उपाय किए जाते है। इन्ही में से एक तरीका है, अबॉर्शन की गोली इस गोलियां को खाने से महिलाओं को शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्‍ग टर्म दोनों ही तरह से सेहत पर असर होता है। 

Advertisment

कई बार बहुत सारे महिलाएँ अनवांटेड प्रेग्नेंसी से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना अबाॅर्शन पिल्स लेती हैं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। इन पिल्स को लेने से बुरे परिणाम भी हो सकते हैं। 

अबॉर्शन की गोलियां खाने के नुक्सान 

1- फर्टिल‍िटी पर असर

Advertisment

अबॉर्शन की गोलियों को खाने से शरीर में बन रहे प्रेग्‍नेंसी हॉर्मोन प्रोजेस्‍टेरॉन पर असर करता है। ऐसे में अगर महिलाएँ अबॉर्शन पिल्स को खाती हैं, तो इसका असर उसके फर्टिलिटी पर पड़ है और इससे वजह से महिला को दोबारा मां बनने में बहुत दिक्कत होती है ।  

2-हो सकती है सर्जरी 

कुछ मामलों में ऐसा होता है की गोली के असर से भी प्रीमेच्योर बेबी पूरी तरह शरीर से बाहर नहीं आ पाता तो ऐसे में सर्जरी करानी पड़ सकती है इसलिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह ले।  

Advertisment

3-अधिक मात्रा में ब्‍लीडिंग

अबॉर्शन गोलियाँ प्रेग्‍नेंसी के 50 दिन के अंदर लेनी चाइए। अगर तीन महीने बाद पिल्स महिलाएँ खाती है तो ये सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं। प्रेग्‍नेंसी के तीन महीने बाद पिल्स लेने से ब्लीडिंग बहुत ही ज्यादा होती है। इससे बेबी के पार्ट्स को अलग कर देता है और वेजाइना से बहार आते वक्त ब्‍लीडिंग दो गुणा बढ़ा जाता है और भारी मात्रा मे पेट मे दर्द होता है। इसके वजह से पीरियड्स मे ब्लीडिंग ज्यादा हो सकती है। कुछ-कुछ महिलाओं को एक महीने से ज्यादा ब्लीडिंग होती रहती है।

4. सिरदर्द होना

Advertisment

गोलियों को खाने के बाद अक्सर सिर में दर्द या फिर चक्कर आ सकता है और कभी-कभी तो बुखार भी आ सकता है या फिर बदन दर्द होता है।

5. पेट में दर्द

गोलियों को खाने से पेट में दर्द होगा है, पैरों और शरीर के बहुत सारे हिस्सों में ऐंठन होती है। इसलिए हमेशा किसी भी प्रकार की गोली का सेवन करने से पहले हमें एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए।

Advertisment

6. कमजोरी होना

इन गोलियों को खाने से जी मचलाने और वॉमिटिंग जैसा लगता है और  किसी माहिलाए को अधिक तकलीफ भी हो सकती है। कभी-कभी पेट में मरोड़ उठ सकता है या फिर डिहाइड्रेशन जैसा लगता है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

abortion Abortion Pills Side Effects Abortion Pills अबॉर्शन की गोलियां
Advertisment