/hindi/media/post_banners/KYgJBdpsxeClPpixicgJ.jpg)
नीना हस्बैंड वाइफ जैसे रहीं - कोरोना के चलते 1 साल से ऊपर हो चुका है और हम सभी लॉकडाउन में घरों में बंद होकर अपना समय काट रहे हैं। जानी मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी लॉकडाउन के वक़्त पिछले साल उनके मुख्तेश्वर वाले घर में अपने हस्बैंड के साथ थीं। ये कपल साथमें अपने हॉलिडे होम में रुके थे।
नीना के हस्बैंड कौन हैं ?
नीना के हस्बैंड का नाम है विवेक महरा और ये एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ये पहली बार लंदन की फ्लाइट में मिले थे। इसके बाद इन्होंने 2008 में शादी करली थी। शादी के बाद ये कभी साथ नहीं रह पाए हैं। नीना मुंबई में रहती थी और विवेक दिल्ली में।
कैसा था नीना का पति के साथ एक्सपीरियंस ? नीना हस्बैंड वाइफ जैसे रहीं
नीना ने कहा उन्हें पहली बार पति पत्नी की तरह रहकर बहुत अच्छा लगा। पहले वो रितेश से हमेशा कहती रहती थी कितुम हमेशा कॉल पर रहते हो और बहुत बिजी रहते हो। अब रितेश हमेशा नीना से कहते रहते हैं कि तुम कॉल पर रहती हो और बिजी रहती हो। ये देखकर नीना को बहुत अच्छा फील होता है।
नीना ने लॉकडाउन में सीखा कि एक शादीशुदा महिला के लिए भी सेल्फ डिपेंडेंट होना कितना जरुरी होता है। पहली बार रितेश ने और उन्होंने एक दूसरे को इतने अच्छे से जाना है।
इस से पहले नीना कब थी न्यूज़ में ?
नीना की पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आने वाली है और ये लॉक डाउन ख़त्म होते ही फिल्म गुड बाय की शूटिंग में लग जाएँगी। ” गुड बाय ” में नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे। नीना इस में अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाएंगी। अभी इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 5 से 6 दिन की ही हो पायी थी और उसके बाद लॉकडाउन लग गया था। तभी से ही नीना मुंबई से अपने मुक्तेश्वर के घर में रह रही हैं।
नीना का कहना है कि जब उनको फिल्म की स्क्रिप्ट बताई गयी थी जब वो बहुत इम्प्रेस हो गयी थीं। नीना का कहना है कि वो बॉलीवुड के गुरु अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।