एक्ट्रेस नीना ने कहा लॉकडाउन में वो पहली बार हस्बैंड वाइफ जैसे रहीं

author-image
Swati Bundela
New Update
नीना गुप्ता भी लॉकडाउन के वक़्त पिछले साल उनके मुख्तेश्वर वाले घर में अपने हस्बैंड के साथ थीं। ये कपल साथमें अपने हॉलिडे होम में रुके थे।
Advertisment

नीना के हस्बैंड कौन हैं ?


नीना के हस्बैंड का नाम है विवेक महरा और ये एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ये पहली बार लंदन की फ्लाइट में मिले थे। इसके बाद इन्होंने 2008 में शादी करली थी। शादी के बाद ये कभी साथ नहीं रह पाए हैं। नीना मुंबई में रहती थी और विवेक दिल्ली में।
Advertisment

कैसा था नीना का पति के साथ एक्सपीरियंस ? नीना हस्बैंड वाइफ जैसे रहीं


नीना ने कहा उन्हें पहली बार पति पत्नी की तरह रहकर बहुत अच्छा लगा। पहले वो रितेश से हमेशा कहती रहती थी कितुम हमेशा कॉल पर रहते हो और बहुत बिजी रहते हो। अब रितेश हमेशा नीना से कहते रहते हैं कि तुम कॉल पर रहती हो और बिजी रहती हो। ये देखकर नीना को बहुत अच्छा फील होता है।
Advertisment


नीना ने लॉकडाउन में सीखा कि एक शादीशुदा महिला के लिए भी सेल्फ डिपेंडेंट होना कितना जरुरी होता है। पहली बार रितेश ने और उन्होंने एक दूसरे को इतने अच्छे से जाना है।
Advertisment

इस से पहले नीना कब थी न्यूज़ में ?


नीना की पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आने वाली है और ये लॉक डाउन ख़त्म होते ही फिल्म गुड बाय की शूटिंग में लग जाएँगी। ” गुड बाय ” में नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे। नीना इस में अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाएंगी। अभी इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 5 से 6 दिन की ही हो पायी थी और उसके बाद लॉकडाउन लग गया था। तभी से ही नीना मुंबई से अपने मुक्तेश्वर के घर में रह रही हैं।
Advertisment


नीना का कहना है कि जब उनको फिल्म की स्क्रिप्ट बताई गयी थी जब वो बहुत इम्प्रेस हो गयी थीं। नीना का कहना है कि वो बॉलीवुड के गुरु अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
एंटरटेनमेंट