Advertisment

अनुष्का और विराट ने इनके कोरोना फण्डरेज का टारगेट 11 करोड़ किया

author-image
Swati Bundela
New Update
अनुष्का विराट कोरोना फण्डरेज - अनुष्का और विराट ने साथ में मिलकर इंडिया में कोरोना को लेकर मदद करने के लिए फण्डरेज करने का सोचा था। इसके लिए इन्होंने इनका टारगेट 7 करोड़ रखा था जो इन्होंने बढाकर अब 11 करोड़ कर दिया है। इसकी अन्नोउंसमेंट इन दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर की है।
Advertisment




https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1392439775986999300

Advertisment

क्या था अनुष्का और विराट का कोविद फण्ड रेजिंग प्रोग्राम ?



अनुष्का के इस कोविद फण्ड राइज़िंग प्रोग्राम का नाम है #InThisTogether। इस में ये सभी लोगों के साथ मिलकर पैसे डोनेट करने की अपील की थी । इसके लिए इन्होंने 5 करोड़ टारगेट रखा था और 2 करोड़ अपनी तरफ से डोनेट किया था। इन पैसों को इन्होंने एक एप्प केटो KETTO के ज़रिए इक्कठा किया है ।
Advertisment




ये प्रोग्राम 7 दिन के लिए था और पिछले हफ्ते चालू किया गया था । ये प्रोग्राम ACT के साथ मिलकर किया जा रहा है। ये कैंपेन के ज़रिए ऑक्सीजन, मेडिकल हेल्थ फैसिलिटी, वक्सीनशन अवेयरनेस के लिए काम करेंगे और अभी भी कर रहे हैं।

Advertisment

अनुष्का के दिमाग में कैसे आयी ये बात ?



अभी कुछ दिनों पहले ही अनुष्का ने अपना 33वा जन्मदिन मनाया। अनुष्का ने जन्मदिन मानते वक़्त सभी फैंस का तहे दिल से शुक्रिया किया और कहा कि कोरोना के इस मुश्किल वक़्त में अपना जन्मदिन मनाना उन्हें ठीक नहीं लगता है। अनुष्का अपने जन्मदिन के दिन ही सबसे कहती हैं कि अब हम सभी को साथ आकर कोरोना के खिलाफ लड़ने की जरुरत है।



अनुष्का ने बताया कि उन्होंने उनके पति विराट के साथ मिलकर कुछ प्लान किया है और इसकी न्यूज़ और डिटेल वो जल्द ही सभी के साथ साँझा करेंगी। अनुष्का की ये वीडियो जमकर वायरल हुई और अनुष्का ने सभी अपना ध्यान रखने के लिए और सेफ रहने के लिए कहा।आईपीएल 2021 इस बार कैंसिल हो चूका है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो चुकी है।
मनी
Advertisment