Advertisment

क्या एक महिला के कपड़े उसके चरित्र का प्रमाण होते हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
भारत जैसे देश में कहा जाता है की हम जो सोचते है, जो करना चाहते है हमे उस बात की पूरी आज़ादी है बिना किसी जात -पात, लिंग भेद या किसी और वजह के हम जब चाहे अपने विचार एक दूसरे के साथ बाँट सकते है । हम कुछ भी पहन सकते है। किसी भी वक़्त कही भी घूमने जा सकते है। पर भारत जैसे देश में लड़कियों और महिलाओं के लिए समाज द्वारा अलग ही  नियम और क़ानून बनाये जाते है ।

Advertisment


हाल ही में एक वीडियो सामने आया जहाँ आप एक औरत को एक लड़की को यह कहते हुए सुन सकते है की छोटे कपड़े पहनने के लिए उसका रेप होना चाहिए । इस वीडियो ने पुरे सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। लोगो में ख़ास तोर पर युवा लड़कियों में हद से ज़्यादा गुस्सा और आक्रोश की भावना देखी जा सकती है जो की लाज़मी भी है । इस तरह की बात बोलने के बाद महिला के चहरे पर कोई पछतावा नहीं था और न ही वो माफ़ी मांगने के लिए तैयार थी।

कुछ महत्वपूर्ण बाते :

Advertisment




  1. किसी भी तरीके के कपड़े पहनना एक महिला का खुद का निजी फैसला होता है या उसकी खुद की मर्ज़ी होती है। किसी को कोई है नहीं की किसी भी महिला को उसके पहने हुए कपड़ो पर जज किया जाए।


  2. शर्म आँखों में होती है कपड़ो में नहीं । लड़कियों को समझाने से पहले की यह मत पहनो , इस समय घर से बाहर मत जाओ अपने लड़को को समझाए की हर लड़की की  इज़्ज़त करे ।


  3. लड़कियों पर पाबंदियां लगाने के बजाये उन्हें अपने खुद के लिए आत्म- निर्भर बनाये ना की उन्हें मजबूर करे की वह किसी से भी दबे।


  4. लड़कियों को सशक्त करे और उन्हें बताये की गलती वो होता है जो गलत काम करता है और उससे ज़्यादा गलत वो होता है जो गलत सेहत है तो उन्हें सहने के लिए मजबूर करने के बजाये गलत के खिलाफ आवाज़ उठाना सिखाये।


  5. किस भी तरह के कपड़े पहनना या किसी भी तरह की जीवनशैली में रहना हर किसिस की अपनी खुद की मर्ज़ी है और ये किसी के चरित्र पर ऊँगली उठाने का हक़ किसी को नहीं देता।




आज एक औरत ही औरत की इज़्ज़त नहीं कर सकती तो हम पुरुषों से तो क्या ही उम्मीद रखे बीच बाजार पब्लिक में सभी आदमियों से कहना की इस लड़की ने छोटे कपड़े पहने है तो इसका रेप होना चाहिए, ये कहाँ की मानवता है?  इज़्ज़त मिलना हर किसी का हक़ है । हर किसी को अपने जीवन में अपने तरीके से जीने का हक़ है ।
#फेमिनिज्म
Advertisment