Advertisment

Vaccine vs Delta Plus : क्या फुली वैक्सीनेटेड लोग डेल्टा प्लस से सेफ हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
Vaccine vs Delta Plus - कोरोना के केसेस धीरे धीरे इंडिया में कम होते जा रहे हैं इस से कोरोना का खतरा कम होता जा रहा है। लेकिन फ़िलहाल डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट खतरा बनाए हुए हैं। एक्सपर्ट्स द्वारा कहा भी जा रहा है कि तीसरी लहर आने का कारन डेल्टा प्लस वैरिएंट हो सकता है।

Advertisment

सरकार ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर क्या कहा है ?



सरकार ने कहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट की तीन चीज़ें ध्यान देने वाली हैं। पहली कि ये बहुत स्पीड से फैलता है, दूसरी कि ये लंग्स के सेल्स को एफेक्ट करता है और तीसरी कि ये एंटीबाडी के रिस्पांस को कम कर देता है। सरकार ने अभी से सभी स्टेट्स में सावधानी बरतने को कहा है। इनका कहना है कि टेस्टिंग रेट बड़ा दी जाये और केसेस की ट्रेसिंग की जाए।

Advertisment

कोरोना वैक्सीन डेल्टा प्लस पर कितनी असरदार है ?



कोरोना की वैक्सीन अल्फा स्ट्रेन के हिसाब से तैयार की गयी है लेकिन अभी डेल्टा वैरिएंट आने के कारण ये इतनी ज्यादा उसके खिलाड़ असरदार नहीं है। एक्सपर्ट्स और स्टडी में ऐसा देखा गया है कि कोरोना की वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ तो असरदार है लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट के लिए मुश्किल है।
Advertisment


क्या  फुली वैक्सीनेटेड लोग डेल्टा प्लस से सेफ हैं ?



ऐसा देखा गया है कि जो पहली डेल्टा प्लस वैरिएंट से डेथ हुई है वो एक 65 साल कि फुली वैक्सीनेटेड महिला थीं राजस्थान के बीकानेर से । इसलिए ये क्लियर है कि ये वैरिएंट फुली वैक्सीनेटेड लोगों को भी हो सकता है। इसलिए अपने घरों में रहें और सभी जरुरी नियमों का पालन करें जो कि कोरोना के वक़्त किये थे जैसे कि हाँथ धोना, डबल मास्क पहनना और हाँथ धोते रहना। जिस से कि हमें वापस लॉकडाउन में घरों में बंद न होना पड़े। बाहर भी आप जब ही जाएं जब एकदम जरुरी हो वरना घर में ही सुरक्षित रहें।
सेहत
Advertisment