Asha Negi on Her Break-up : आशा नेगी ने रित्विक से ब्रेकअप के बाद तोड़ी चुप्पी

author-image
Swati Bundela
New Update

6 साल का था रिश्ता


आशा नेगी और रित्विक धनजानी दोनों 6 साल तक साथ में थे। इन दोनों की जोरी पर्दे के साथ असली दुनिया में भी काफी हिट थी। इनके ब्रेकअप के बाद सिर्फ यह दो नहीं बलिक कई फैंस भी उदास हो गए थे। आशा नेगी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद भी वह दोनों एक दूसरे के लिए काफी खास है। जब उनसे ब्रेकअप के बाद प्यार के बारे में पूछा गया तो आशा नेगी ने कहा कि "मैं अभी भी प्यार में मानती हूं। मैं रोमांटिक हूं और प्यार विश्वास करती हूं। मैं अभी क्लियर हूं कि मुझे लाइफ में क्या चाहिए।

काफी मुश्किल था उनके लिए ब्रेकअप


आशा नेगी ने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए कहा कि "मैं नहीं बता सकती कि मेरे लिए कितना मुश्किल हो गया था। लोग अपनी टिप्पणी देते थे। उन्होंने हमें अच्छे वक्त में देखा है लेकिन वह हमारे बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। जब ब्रेकअप हुआ था तो हमें परिस्थिति का सामना करना पड़ा था इसके बाद अपने परिवार को बताना पड़ा था। मीडिया में भी यह बात लिखो गई थी इसलिए हमारे भी बिल्कुल आसान नहीं था।"

"ख्वाबों के परिंदों" में नजर आएंगी आशा


आशा नेगी अपने वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा में है। लोगों ने इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया है। 15 जून को यह वुुट पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज मैं वह एन आर आई का किरदार निभा रही हैं। जो अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाती है और अपनी जिंदगी से जुड़ी उतार-चढ़ाव के बारे में पता लगता हैं। इसके अलावा आशा नेगी अभय टू वेब सीरीज और नेटफ्लिक्स केे फिल्म लूडो में भी दिखी थी।

आशा रित्विक ब्रेकअप
न्यूज़ एंटरटेनमेंट